प्रतापगढ में जहरीली शराब का कहर, महिला सहित चार लोगों की मौत, थाना प्रभारी सहित 04 लोग निलंबित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 March, 2021 10:13
- 508

प्रतापगढ
15.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में जहरीली शराब का कहर, महिला सहित चार लोगों की मौत, थाना प्रभारी सहित 04 लोग निलंबित
कल दिनांक 14.03.2021 को रात्रि लगभग समय 09ः30 बजे प्रतापगढ जनपद के थानाक्षेत्र संग्रामगढ़ के ग्राम मनोहरपुर, रामपुर दाबी में एक महिला सुनीता सरोज (उम्र लगभग 55 वर्ष) पत्नी जवाहर लाल सरोज की सीएचसी संग्रामगढ़ में इलाज के दौरान मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि महिला बीमार थी, जिसकी इलाज के दौरान आज मृत्यु हो गई, शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। गांव के अन्य 03 लोग विजय कुमार (उम्र लगभग 35 वर्ष) पुत्र रामसुमेर, व रामप्रसाद (उम्र लगभग 40 वर्ष) पुत्र रामदेव व जवाहर लाल (उम्र लगभग 56 वर्ष) पुत्र बचई सरोज की की भी तबियत खराब होने की सूचना प्राप्त हुई, इन तीनों लोगों का भी ईलाज के लिए भेजा था, इन तीनों की भी मृत्यु हो गयी। पूरे प्रकरण की गहराई से जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि उक्त चारों लोग दिनांक 13.03.2021 को सायं के समय बाबूलाल पुत्र पृथ्वी पाल पटेल नि0 नयापुरवा, गोपालपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ से शराब का पाउच लेकर पिये थे और उसी रात से चारों की तबियत खराब हो गयी थी। पुलिस द्वारा सभी शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा/पोस्टमार्टम से सम्बन्धित कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़/अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर लिया गया। पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकरण की कार्यवाही व आरोपी की तलाश की जा रही है। थाना अध्यक्ष नवाब गंज व एक उपनिरीक्षक और दो बीट कॉन्सटेबल को निलंबित किया गया है। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
Comments