बाबा धाम के महोत्सव में प्रमोद व मोना के नेतृत्व कला का सिर चढ़कर दिखा जादू

बाबा धाम के महोत्सव में प्रमोद व मोना के नेतृत्व कला का सिर चढ़कर दिखा जादू

प्रतापगढ 


14.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



बाबा धाम के महोत्सव में प्रमोद व मोना के नेतृत्व कला का भी सिर चढ़कर दिखा जादू



प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबा घुइसरनाथ धाम में हुए छब्बीसवें राष्ट्रीय एकता महोत्सव में कलाकारों का जादू दर्शकों पर सिर चढ़कर बोलता दिखा। वहीं महोत्सव में जुटी अपार भीड़ में क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा सीडब्लूसी मेम्बर प्रमोद तिवारी की लोकप्रियता भी बिंदास नजर आयी। आम्रपाली, रवि त्रिपाठी, निशा पाण्डेय व सत्येन्द्र पाठक के गायन व नृत्य का सुरूर महोत्सव के एक दिन बाद रविवार को भी हाट बाजारों तथा गांव इलाके में लोगों के बीच दिलकश अंदाज बया कर रहा है।  इधर लोगों में यह भी चर्चा जगह जगह छायी है कि महोत्सव की सफलता सिर्फ प्रमोद तिवारी और विधायक मोना का ही सुपरफास्ट नेतृत्व सेहरा ले सका है। महोत्सव के उद्घाटन और समापन सत्र में जब जब सास्कृतिक मंच से प्रमोद तिवारी बोलने खड़े हुए वहां जुटी अनगिनत भीड़ का जोश प्रमोद को सुनने के लिए किसी चोटी के कलाकार की प्रस्तुति से ज्यादा ही नजर आया। यही नही महफिल में नवजवानों का जोस भी पुलिस व प्रशासन से ज्यादा प्रमोद तिवारी में ही संभालने की कूबत भी बया कर गई। प्रशासन भी लोगों के बीच प्रमोद तिवारी तथा मोना की इस प्रकार की जमीनी पैठ को देख अंदर ही अंदर दांतों तले ऊॅगली दबाये दिखा। युवा लाॅबी से लेकर महिला लाॅबी तक आराधना मिश्रा मोना के प्रति उमड़े अपनत्व को भी देख लोगों में मोना की सीधी पैठ का अंदाज दे रहा था। युवा लाॅबी का जोश ही था कि प्रमोद तिवारी को घण्टों विशिष्ट लाॅबी छोड़कर दर्शक दीर्घा में कुर्सी पर धण्टों जमे देखा गया। महाशिवरात्री के दिन जिस तरह से प्रमोद तिवारी ने अपनी विधायक बेटी मोना तथा छोटी बेटी डाॅ0 विजय श्री सोना व पौत्र राघव के साथ घण्टों दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे । उससे भी आम श्रद्वालुओं में प्रमोद तिवारी का कद अपनत्व का दिल खुश नजारा भी लोगों की जुबा पर बया हो रहा है। महोत्सव में क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के पुत्र राघव मिश्र ने भी महोत्सव में अपने मीठे गले का जलवा बिखेरा तो राघव ने अपने शिष्ट कोमल व्यवहार से प्रमोद तिवारी तथा माॅ मोना की तरह अपना एक अलग ग्लैमर बनाने में कामयाब दिखे। महोत्सव में जिस तरह गुरूवार तथा शुक्रवार की रात बाबा धाम में तिल रखने की जगह नही दिखी और चोटी के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को यादगार महोत्सव की सौगात सौपी वह भी लोगों के जहन में प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना के संयोजन कला को दाद दे गयी है। छब्बीसवाॅ महोत्सव जिस तरह से सफल नजर आया उसे लेकर खुद प्रमोद तिवारी तथा आराधना मिश्रा मोना भी गदद नजर आये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *