अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 January, 2021 18:34
- 469

प्रतापगढ
06.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में चाय विक्रेता पर अज्ञात बदमाश द्वारा गोली मारने को लेकर पुलिस ने अभियोग दर्ज किया है। कोतवाली के डीहमेंहदी बाबूगंज निवासी मो. सलीम ने बुधवार को पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती दो जनवरी को सुबह सवा चार बजे वह बाबूगंज चौराहे पर दुकान पर जा रहा था। रास्ते मे घात लगाए अज्ञात बदमाश ने उसे गोली मार दी। गोली पीडित के दाहिने कंधे मे लगी। पीडित की सूचना पर पुलिस पहुंची और उसे इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले आयी। यहां से उपचार हेतु घायल को एसआरएन भेज दिया गया था। अस्पताल से लौटने के बाद पीडित ने घटना के बाबत तहरीर दी। इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का अभियोग दर्ज किया है।
Comments