राजकीय इण्टर कालेज चंदी गोविन्द पुर में बच्चों द्वारा किया गया काव्यपाठ
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 December, 2020 18:01
- 764

प्रतापगढ
22.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राजकीय इण्टर कालेज चंदी गोविन्द पुर में बच्चों द्वारा किया गया काव्यपाठ
आज दिनॉक 22.12.2020 को पूर्व प्रधान मंत्री प्रातः स्मरणीय अटल विहारी बाजपेयी जी के साप्ताहिक जन्मदिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय इन्टर कालेज चन्दीगोविन्दपुर प्रतापगढ़ में बच्चों द्वारा काव्यपाठ किया गया । बच्चों ने कवि हृदय बाजपेयी जी पर स्वरचित कविताओ को पढ़ा जिसमें कुमारी श्वेता पाण्डेय ने पिता जी पर कहा कि # वो अपनी चिंता न कर लड़के की ख़ातिर सब कुछ लुटा दिया, पर ढ़लती उम्र में पूछंते नही आखिर क्यों कह कर व्यंग कसा, वही संजना ने माताजी सर्वस्व लुटाकर भी भाई पर, भाभी के आते ही सब सम्मान समर्पण भूल गये पर तंज कसा । गुड़िया यादव ने दहेज दानव पर, रूपा ने विघटित परिवार को दर्शाया, प्रियंका ने भारतीय सेना का उत्साह बर्धन किया तो साक्षी गौतम ने भारतीय तिरंगे को कविता के द्वारा प्रभावित किया । मुख्य अतिथि माननीय डॉ विन्ध्याचल सिंह जी प्रधानाचार्या बरहदा रहे, संचालन डॉ सालिकराम प्रजापति ने किया । राव चन्द्रेश सिंह, मालवीय जी मौर्य, बृजभूषण पान्डेय, अनूप तिवारी, हिमांशु मौर्य , दिनेश यादव, शिखा शर्मा, सृष्टि सरोज, प्रिया मिस्रा आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया ।
।
Comments