बेसिक शिक्षा की नई पहल " विद्यालय आपके द्वार "
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 December, 2020 19:32
- 626

प्रतापगढ
21.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बेसिक शिक्षा की नई पहल 'विद्यालय आपके द्वार'
शासन की मंशा के अनुरूप मोहम्मद इब्राहीम उप शिक्षा निदेशक, डायट प्रतापगढ़ एवं अशोक कुमार सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में 'मिशन प्रेरणा' के तहत 'हम बनाएंगे प्रेरक प्रदेश' की संकल्पना के साथ 'विद्यालय आपके द्वार'के अंतर्गत मोहल्ला क्लासेज का शुभारंभ आशीष कुमार पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी, मान्धाता के द्वारा नागापुर ग्राम पंचायत से प्रारंभ किया गया।'एक भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे ' के उद्देश्य से मोहल्ला क्लासेज की यह नई पहल मॉडल पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह के राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मो० फरहीम अपने शिक्षक साथी अजीत प्रताप सिंह, पितामह यादव, पवन कुमार,मनोज कुमार, श्रीमती आशा मिश्रा आदि टीम के साथ कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए किया गया।इस मॉडल स्कूल में 24 गांव के कुल 280 बच्चे नामांकित है, सभी गांव को छह भागों में बांटकर क्रम से बच्चों को शिक्षा दी जाएगी कक्षा 6, 7, 8 की विषयवार अलग-अलग कक्षाएं चलेंगी। तथा साप्ताहिक होमवर्क दिए जाएंगे । बच्चों को पढ़ने हेतु टी एल एम सहित सारी सुविधाएं विद्यालय की तरफ से की जाएंगी।'शिक्षा चौपाल' लगाकर पढ़ाई के साथ साथ अभिभावकों एवं बच्चों को 'मिशन प्रेरणा, ई पाठशाला के विषय में जागरूक करना, शपथ दिलाना, अभिभावकों के मोबाइल में दीक्षा एप, रीडिंग अलांग एप आदि डाउनलोड कराना मुख्य उद्देश्य है। प्रेरणा उत्सव गतिविधियां-- मिशन प्रेरणा लक्ष्यों के कार्यान्वयन के लिए छात्रों एवं अभिभावकों को प्रेरणा लक्ष्यों से परिचित कराना एवं मिशन प्रेरणा बुनियादी शिक्षा समझाने के लिए साप्ताहिक शिक्षा चौपालों का आयोजन तथा प्रेरणा लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए छात्रों शिक्षकों, अभिभावकों को शपथ ग्रहण भी कराया जा रहा है।
Comments