कप्तान साहब जरा इधर भी देखिए-सांगीपुर थाने का प्राइवेट चालक बना दरोगा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 August, 2020 06:37
- 2670

प्रतापगढ़
07. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
कप्तान साहब जरा इधर भी देखिये, साँगीपुर थाने का प्राइवेट चालक बना दरोगा
जनपद प्रतापगढ़ के थाना साँगीपुर में इन दिनों मनमानी का आलम यह है कि कोविड (19) व वाहन चेकिंग के दौरान कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक राम प्रवेश यादव तथा मातहत रवि यादव की युगल जोडी़ देउम चौराहे पर दिन वृहस्पतिवार शाम को छह बजे वाहन चेकिंग कर रहे थे इस दौरान अनियमितता का आलम यह था कि थाने का प्राइवेट चालक राज बहादुर बमाॅ पुलिस की चालान पुस्तिका को लेकर स्वयं चालान काटकर जहाँ लिखा पढी़ करके समन शुल्क की वसूली कर रहा था वहीं जब पत्रकारों ने पूछा थाने के आरक्षी रवि यादव से कि पुलिस की गाडी़ चलाने वाला प्राइवेट आदमी कैसे चालान काट रहा है तो उक्त सिपाही ने कहा कि जाओ अपना काम करो हमें नसीहत मत दो हम चाहे जो करें मेरी मजीँ।इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे मनमानी के आलम में थाना साँगीपुर चल रहा है अब देखना है कि इस दबंग सिपाही पर कायॅवाही होती है या ये सब यूँ ही चलता रहेगा।साँगीपुर थाने में चालक बना दारोगा।
Comments