तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 December, 2020 16:40
- 440

प्रतापगढ
16.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
प्रतापगढ़ जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र मेंं बुधवार दोपहर तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हेलमेट भी उसे बचा नहींं सका। सिर पर पहिया चढ़ने से हेलमेट के कई टुकड़े हो गए। बस चालक को पकड़ लिया गया। उधर, रानीगंज इलाके में ट्रक की टक्कर से बस सवार नौ लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। ट्रक को भी रानीगंज पुुुुुलिस ने सीजकर दिया है।पीछे से बस ने लिया चपेट में
महेशगंंज में गोपालापुर गांव निवासी अतुल तिवारी (25) पुत्र राजेंद्र तिवारी बुधवार की दोपहर करीब 12:30 बजे बाइक से कुंडा की तरफ जा रहा था। वह अभी थाना क्षेत्र के कुंडा जेठवारा मार्ग पर अंजनी पुल के पास पहुंचा था।तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही सवारियों से भरी बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अतुल बाइक समेत सड़क पर जा गिरा। इस बीच अनियंत्रित बस अतुल के सिर को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। जिससे अतुल के सिर में पहना हेलमेट चकनाचूर हो गया। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल अतुल को इलाज के लिए सीएचसी कुंडा ले दे जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटना की सूचना मिलते ही महेशगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और चालक समेत बस को कब्जे में ले लिया। मौत की खबर से परिवार में हाहाकार मच गया। पुलिस ने बस को सीज कर दिया है ।
Comments