विधायक रानी गंज के बचाव में उतरे ग्रामीण, जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 December, 2020 07:12
- 454

प्रतापगढ
17.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विधायक रानी गंज के बचाव में उतरे ग्रामीण,जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
ग्रामीणों ने विधायक के पक्ष में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन ! बता दें महिला ग्राम प्रधान पिपरी खालसा ने विधायक रानीगंज धीरज ओझा के खिलाफ आरोप लगाया था कि 01/12/20 को रात में विधायक अपने समर्थकों के साथ मेरे घर पर आकर 10 लाख की रंगदारी मांगी और रंगदारी न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की दी थी धमकी ! यह जानकारी जब समाचार पत्र के माध्यम से पिपरी खालसा वासियों को हुई तो लोगों ने शपथ पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया कि 01/12/20 को विधायक धीरज ओझा हरिओम मिश्र पिपरी खालसा की भतीजी की शादी समारोह में शामिल होने आये थे और वहाँ से अन्य कार्यक्रमों में चले गए थे, विवाद संबंधी कोई बात ही नहीं है ! इसके साथ साथ शपथ पत्र दाताओं ने पिपरी खालसा प्रधान पति के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की सूची भी जिलाधिकारी महोदय को सौंपी ! डीएम डॉ रूपेश कुमार ने दिया जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कराने का आश्वासन ! सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुँचे थे डीएम आवास !
Comments