विद्युतीकरण के 32 वर्षो बाद भी नहीं बदला गया बिजली का जर्जर तार ।

प्रतापगढ़
15. 07. 2029
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
विद्युतीकरण के 32 वर्षों बाद भी नहीं बदला गया बिजली का जर्जर तार । ----------------------------------
बिजली विभाग द्वारा वर्ष 1988 में लगाए गये विद्युत तारों पर आज भी आपूर्ति किया जा रहा है जबकि विद्युत तार बिलकुल जर्जर हो चुके हैं और आए दिन तार टूट -टूट कर गिर रहा रहा है।और उपभोक्ता परेशान हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जनपद के विद्युत उपकेन्द्र मानिकपुर से सम्बद्ध ग्राम कुशाहिल डीह (डीह खास) में विद्युत विभाग द्वारा 1988 में गांव का विद्युतीकरण किया गया ।32 वर्षों बाद भी जर्जर तारों को विभाग द्वारा बदला नहीं जा सका है।और विद्युत तार बिलकुल सड़ गये हैं जो आए दिन टूट टूट कर गिर जाते हैं।तारों के गिरने से जहाँ विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है वहीं तारों के टूट कर गिरने से किसी भी दिन कोई दुर्घटना हो सकती है।जिसकी शिकायत कई बार उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों से की गयी परन्तु आजतक जर्जर विद्युत तारों को बदला नहीं जा सका ।जिसकी शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश के ट्विटर एकाउंट पर भी की गयी है देखना है ऊर्जा मंत्री द्वारा कब इस ओर ध्यान देकर जर्जर विद्युत तारों को बदलने की व्यवस्था की जाती है।
Comments