मानक दरकिनार कर किया जा रहा है सामुदायिक शौचालय का निर्माण --जांच के नाम पर की गयी खानापूर्ति

मानक दरकिनार कर किया जा रहा है सामुदायिक शौचालय का निर्माण --जांच के नाम पर की गयी खानापूर्ति

प्रतापगढ़

09. 08. 2020

रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी

मानक दरकिनार कर किया जा रहा है सामुदायिक शौचालय का निर्माण --जांच के नाम पर की गयी खानापूर्ति ।

----------------------------------------

शासन की तरफ से प्रत्येक ग्राम पंचायत में जब सामुदायिक शौचालय निर्माण की कवायद प्रारंभ की गई तब यह लगा कि यह स्वच्छता मिशन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। शहरों की तर्ज पर गांव में भी इस कवायद की ग्रामीण क्षेत्रों में खूब वाहवाही हो रही थी लेकिन इसमें भी भ्रष्टाचार की घुन ने इस कदर अपना असर डाला की लोगों की आकांक्षाएं फलीभूत होने से वंचित रह गईं। मामला प्रतापगढ़ जनपद के मंगरौरा ब्लॉक के सराय जमुआरी गांव का है जहां पर ग्राम प्रधान शिव शंकर सोनी ने सामुदायिक शौचालय का निर्माण शुरू किया लेकिन मानक दरकिनार कर दिया गांव के रवि सिंह ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया तो प्रशासन की वही घिसी पिटी जांच जिसमें निष्पक्ष जांच की उम्मीद ही ना की जा सके होने लगी। खंड विकास अधिकारी निशा तिवारी जांच के लिए आई जरूर लेकिन आरोपी को क्लीन चिट दे दिया प्रधान और ब्लॉक के अधिकारियों के आपसी मिलीभगत को कौन नहीं जानता है । प्रतापगढ़ जनपद के 17 ब्लॉकों में साढे बारह सौ ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाना है लेकिन भ्रष्टाचार का दीमक जनपद में करोड़ों का घालमेल जरूर करेगा।अंधेरा होने पर हुई जांच--मंगरौरा खंड विकास अधिकारी निशा तिवारी मामले की जांच के लिए आई तो उस समय काफी अंधेरा हो गया था उन्होंने फौरी तौर पर औपचारिकता निभाते हुए जांच किया लेकिन आरोपी को क्लीन चिट देकर बरी कर दिया जिससे ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना रहा।इसके बाद बीते शनिवार को डी पी आर ओ , बी डी ओ ,सेक्रेटरी जांच को पहुंचे औऱ डी पी आर ओ के द्वारा आश्वासन दिया गया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी । बाकी आगे की जांच के लिए जे ई को निर्देशित किया गया अब देखना यह होगा कि प्रशानिक अमला मामले को कब गंभीरता से लेगा या फिर वही ढाक के तीन पात की तरह साबित होगा। गंदगी भारत छोड़ो अभियान को दिखाया जा रहा ठेंगा। बड़े आश्चर्य की बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 8 अगस्त को गंदगी भारत छोड़ो अभियान को प्रारंभ किया उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी हटाने के लिए एक कवायद प्रारंभ किया लेकिन उनकी इस कवायद को उनके ही नुमाइंदे मटकी मेल करते हुए दिखाई दे रहे हैं किसी भी कार्य में ईमानदारी और शुचिता के बिना स्वच्छता और सफलता अर्जित नहीं की जा सकती है।राम व्यक्तित्व नही विचार है, आचरण में लाना होगा 3 दिन पहले ही विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के प्रधानमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास किया अपने उद्बोधन भाषण में उद्बोधन उन्होंने राम को एक विचार की संज्ञा देते हुए कहा कि उनके जैसा विचार आत्मसात करने की जरूरत है लेकिन बड़े ही हैरत की बात है कि कार्यपालिका के और नुमाइंदे और लोकतंत्र के पहले दर्जे के प्रतिनिधि उनके विचारों को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं राम व्यापकता के प्रतीक है वह हिन्दुस्तानी लोकतंत्र के स्तंभपुरुष है लेकिन उनके विचारों पर ही कुठाराघात किया जा रहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *