सोशल मीडिया पर तमंचा लहराते युवक को मिल रहा है प्रशासन का संरक्षण,अब तक नहीं हुई कार्यवाही।

अमेठी/बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के बूबूपुर गांव निवासी संतोष कुमार पुत्र रामसजीवन का कुछ दिन पहले तमंचा लहराते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया व फेसबुक पर वायरल कर दिया थ जिसको लेकर विपक्षी दिलीप कुमार पुत्र अहोरवा दीन ने इसकी सूचना डायल 100 लखनऊ को दी थी जिसको लेकर डायल 100 कंट्रोल रूम ने इसकी जांच अमेठी प्रभारी को दिया , जिसको लेकर हल्का दरोगा लगातार दबाव बना रहे हैं कि सुलह हो जाओ नही तो तुम्हें जेल भेज कर सड़ा डालूँगा,।
बताते चलें कि बीते दिनों दोनों पक्षों का 151में चालान किया जा चुका हैं लेकिन हल्का प्रभारी के रहमोकरम पर जिस व्यक्ति की तमंचा लहराते हुए फ़ोटो वायरल हो रही हैं उसी को बचाने का प्रयास किया जा रहा हैं ।
जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों का जमीनी विवाद भी चल रहा है जिसको लेकर आपस में तनाव बना रहता हैं तनाव के बीच पूर्व में लडाई झगड़े के दौरान तैश में आकर तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकियां भी दे डाली जिसको लेकर पीड़ित ने अपने वकील के साथ जाकर क्षेत्राधिकारी मुसाफिर ख़ाना से शिकायत की। वही क्षेत्राधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments