जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन कार्यक्रम जारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 August, 2021 19:27
- 426

प्रतापगढ
21.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन कार्यक्रम जारी
जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी (जिला योजना समिति) डा0 नितिन बंसल ने जिला पंचायत प्रतापगढ़ के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन को सकुशल, पारदर्शी, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में उपजिलाधिकारी सदर को नियुक्ति किया है एवं जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। उन्होने जिला योजना समिति के निर्वाचन कार्यक्रम के सम्बन्ध में बताया है कि दिनांक 27 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक नामांकन तथा अपरान्ह 4 बजे से कार्य की समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच, दिनांक 31 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक उम्मीदवारी वापसी, दिनांक 03 सितम्बर को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान तथा उसी दिन अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना का कार्य किया जायेगा। जिला मजिस्ट्रेट ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि जिला पंचायत प्रतापगढ़ के सभागार में कार्यक्रम के अनुसार सम्पन्न होने वाले निर्वाचन को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न करायेगें।
Comments