योगी सरकार का ये अभियान ट्विटर पर कर रहा है ट्रेंड

PPN NEWS
लखनऊ
नशे के सौदागरों के खिलाफ योगी सरकार का अभियान जारी
एक हफ्ते से लगातार नशे के सौदागरों पर योगी सरकार का हंटर चल रहा है ।
योगी सरकार ने नशे के सौदागरों के खिलाफ एक अभियान छेड़ रखा है। इस अभियान में लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।
इस अभियान का असर ऐसा हुआ कि ये ट्वीटर पर टॉप ट्रेंडिंग में दिख रहा।
#YogiAgainst_DrugMafia
ट्विटर पर छाया हुआ है #YogiAgainst_DrugMafia
अब तक हजारों लोगों ने हैशटैग के समर्थन में किए ट्वीट
#YogiAgainst_DrugMafia के समर्थन में उतरे कई बड़े इंफ्लूएनसर्स
योगी सरकार के अभियान का ट्वीटर पर भी लोगों ने जमकर किया समर्थन
Comments