योगी सरकार में पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्ट - धीरज शर्मा
योगी सरकार में पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
प्रयागराज। बाहुबली सांसद अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज 113 मुकदमों में से कई मुकदमों की फाइल थाने से ही गायब हो गई। जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों पर शिकंजा कसने के बड़े-बड़े दावे कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ मुकदमों से संबंधित फाइल का थाने से गायब होना बहुत बड़ी बात है। कुछ न कुछ तो विभाग में ऐसा है जिसका फायदा अपराधियों को भरपूर मिलता है। इस तरह की घटनाओं से प्रशासनिक कमियां जरूर दृष्टिगोचर होती हैं। हालांकि अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार इनफाइनों की द्वितीय प्रति तैयार करने की प्रक्रिया चलाई जा रही है, परंतु यह भी एक विचारणीय विषय है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में संबंधित थाने के अधिकारियों या कर्मचारियों के विरुद्ध अभी तक कोई भी प्रशासनिक कार्यवाही नहीं की गई है परंतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इस मामले में काफी सख्त हैं।
Comments