राम मंदिर निर्माण निधि में पूर्व सांसद समेत लोगों ने दिया योगदान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 January, 2021 19:05
- 526

प्रतापगढ
28.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राम मंदिर निर्माण निधि मे पूर्व सांसद समेत लोगों ने दिया योगदान
राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत गुरूवार को नगर स्थित अवधेश विद्या निकेतन इण्टर कालेज मे बैठक की गई। बैठक के दौरान बीजेपी की पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह ने अपने पुत्र कुंवर भुवन्यू सिंह के साथ संयुक्त रूप से श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पंाच लाख रूपया का चेक प्रचारक रमेश जी को सौंपा। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों द्वारा भी संग्रह किये गये पचहत्तर हजार आठ सौ पचास रूपये व भाजपा नेता नागेश प्रताप सिंह इक्यावन हजार रूपये राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि मे प्रचारक को प्रदान किया गया। पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह ने अयोध्या मे भव्य राममंदिर निर्माण के लिए सामूहिक भागीदारी का आहवान किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुरेश सिंह, मोहन, प्रदोष, शशिभूषण, संतोष सिंह, संजय उपाध्याय, संयोगमणि, विनय ओझा, प्रमोद, मनीष सिंह, राजकुमार, रामसिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
Comments