अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आनलाइन योग अभ्यास का हुआ आयोजन

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आनलाइन योग अभ्यास का हुआ आयोजन

प्रतापगढ 


21.06.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आनलाइन योग अभ्यास का हुआ आयोजन




 कोरोना महामारी को देखते हुये आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर घर पर योग का आवाह्न किया। आयुष मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशन में उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी एवं निदेशक आयुर्वेद सेवायें उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में आज सुबह 7 बजे से योग अभ्यास सत्र का विशेष आयोजन किया गया। इसी कड़ी में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 सरोज शंकर राम के संयोजन में वर्चुअल योग अभ्यास का आयोजन किया गया जिसमें 98 लोगों ने योग अभ्यास किया। चिकित्साधिकारियों, फार्मासिस्ट एवं अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं द्वारा योग अभ्यास किया गया। योगाचार्य राकेश द्वारा कॉमन योग प्रोटोकाल के अनुसार 45 मिनट योग अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय के फेसबुक पेज पर भी किया गया।

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने बताया कि योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये आयुष विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा डिजिटल प्लेटफार्म पर योग दिवस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु के लोग योग वीडियो, चित्रकला एव ंक्विज में प्रतिभाग कर रहे है। आयुष कवच के माध्यम से आयोजित इस प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला एवं प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम का समन्वयन डा0 अवनीश पाण्डेय प्रभारी चिकित्साधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रामापुर ने किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *