न्याय के लिए मृतका की मां लगा रही है कोतवाली का चक्कर -घटना के 05 दिन बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया रिपोर्ट ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 August, 2020 09:27
- 850

प्रतापगढ़
02. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
न्याय के लिए मृतका की मां लगा रही है कोतवाली का चक्कर --घटना के 05 दिन बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया रिपोर्ट ।
-------------------------------------
दहेज के लिए विवाहिता को मार डाला गया और आजतक पुलिस ने हत्या का मुकदमा तक नहीं दर्ज किया है।पीडि़ता न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।घटना के सम्बंध में बताया गया है कि नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे हिरामन मजरे मुल्ला पुर निवासी मुस्ताक अहमद की पत्नी सबीना बानों ने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री अलफिया बानों की शादी 11 महीने पूर्व मो. कैश पुत्र मो. शफीक के साथ हुई थी।शादी के बाद से ही उसकी पुत्री को मोटर साईकिल व नगद न मिलने के कारण परेशान व प्रताड़ित किया जाने लगा ।जिसकी सूचना अलफिया बानों अपनी मां को बराबर फोन से देती रहती थी।अलफिया के पति, सास, ससुर, जेठ सभी उसको दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।और कहते थे कि मोटर साईकिल और एक लाख रुपये अपने मायके से नहीं लाओगी तो तुमको जान से मार देंगे ।विगत 28 जुलाई 2020 को सुबह 9 बजे मो. कैश ने फोन पर बताया कि उसकी पुत्री अलफिया की तबियत खराब है।उसको यहाँ से ले जाओ।जब मायके वाले अलफिया की ससुराल पहुंचे तो देखा कि अलफिया बेसुध पडी है और उसके मुंह से झाग निकल रहा है।जिसको चिकित्सालय ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।अलफिया के ससुराल वालों की दहेज की मांग न पूरी होने के कारण उसे मार डाला गया ।मृतका अलफिया की मां सबीना बानों द्वारा कोतवाली नगर में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाया है परन्तु आजतक उसकी तहरीर पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है।
Comments