ग्राम प्रधान की मनमानी से ग्रामीणो में आक्रोश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 December, 2020 11:36
- 477

प्रतापगढ
07.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ग्राम प्रधान की मनमानी से ग्रामीणो में आक्रोश
प्रतापगढ जनपद के विकास क्षेत्र बाबागंज के ग्राम पंचायत अर्जुन अतेरु के ग्राम प्रधान शिव कुमार पटेल द्वारा शौचालय का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है, और खाना पूर्ति के लिए जो भी कार्य कराया गया है सिर्फ वह कार्य कागज पर ही कराया गया है। बाकी न तो शौचालय का निर्माण हुआ है और न ही कोई और कार्य हुआ है, जो भी कार्य ग्राम सभा के लिए आता है उसे ग्राम प्रधान व आधिकारियों की मिलीभगत से कार्य को कागज पर दिखा कर उस कार्य का सारा पैसा प्रधान और आधिकारी गण हजम कर जाते हैं, और ग्राम सभा के गरीब परिवार के लोगों को कोई भी लाभ नहीं मिल पाता है, और जो भी ग्राम प्रधान के पास जाता है उसे प्रधान कहता है कि पैसा पास नहीं हुआ या फिर कहता है कि अभी जाओ बाद मे आना ये कहते हुए वापस भेज देता है, और ग्राम सभा के लोग ज्यादा पढ़ें लिखे तो हैं ही नहीं उनको मूर्ख बना कर सारा पैसा हजम कर जाता है।जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
Comments