प्रतापगढ में कोहरे के कारण एक साथ कई ट्रकों में जोरदार टक्कर, एक चालक की मौत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 December, 2020 10:18
- 518

प्रतापगढ
04.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में कोहरे के कारण एक साथ कई ट्रको में जोरदार टक्कर, एक चालक की मौत
प्रतापगढ़ नगर कोतवाली के पृथ्वीगंज चौकी के अंतर्गत छैवा पुल पर आपस मे एक साथ कई ट्रकों में जोरदार टक्कर हुई। आवाज सुन कर आस पास के लोग पहुँचे घायलो को निकाल कर अस्पताल के लिए भेजवाया घनघोर कोहरे से दिखाई न देने से 2 ट्रक आमने सामने भीड़ गए इसके तुरंत बाद पीछे आ रहा दूसरा तीसरा ट्रेलर ट्रक में भीड़ गया जिससे एक ड्राइवर का पैर कट गया और तुरंत बाद उसकी मौत हो गई और टेलर का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। यह घटना प्रतापगढ़ से वाराणसी हाईवे पर छयवा के पुल के पास की है, घटना सुबह 6 30बजे की है।
Comments