रूद्रा किसान विकास महासभा ने निष्पक्ष जांच एवं दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की किया मांग

प्रतापगढ़
16. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
रूद्रा किसान विकास महासभा ने निष्पक्ष जांच एवं दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की किया मांग ।
--------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत गहिरी, सगरा सुन्दरपुर में एक मामला प्रकाश में आया है । जिसमें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त दबंग मुरलीधर उपाध्याय और उनके परिवार के लोगों ने गरीब असहाय दीपक कुमार जायसवाल के साथ दबंगई दिखाते हुए मारपीट की जिसके कारण दीपक कुमार जायसवाल के सिर में गहरी चोट आ गई। काफी मशक्कत के बाद हालांकि 13 तारीख की इस घटना की एफ आई आर 14. 07. 2020 को लिख ली गई है। परन्तु दीपक कुमार जायसवाल तथा उनके परिवार के लोगों का कहना है कि राजनीतिक संरक्षण प्राप्त दबंगों के ऊपर शायद पुलिस उचित कार्यवाही न करे। सुशील कुमार सिहं सोमवंशी तथा संगठन रूद्रा किसान विकास महासभा लालगंज कोतवाली पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए अपील करती है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।एक सभ्य और शिक्षित समाज में अच्छे लोगों को उनके अच्छे कर्मों पर सम्मान मिलना चाहिए और बुरे कर्मों पर अपमानित होना चाहिए.इस सामाजिक व्यवस्था से आने वाली पीढ़ियां अच्छाई और बुराई का अंतर महसूस कर हमेशा अच्छाई के मार्ग पर चलने को प्रोत्साहित होती हैं ।लेकिन जब जातियों या अपनों के नाम पर किसी अपराधी का संरक्षण या महिमामंडन होने लगता है. तो यह सभ्य समाज के लिए सर्वथा अनुचित है ।जिसका असर आने वाली पीढ़ियों पर भी पड़ता है. यह बहुत जरूरी है कि हम सब और खासकर राजनेता इस बात को अच्छी तरह से समझें। अच्छे लोगों का सम्मान करें और बुरे लोगों से दूरी बनाकर रखें। पर आजकल उल्टा हो रहा है. समाज के कुछ लोग तथा नेताओं में तो छुट भैया नेता से लेकर बडे नेता तक सब प्रदेश तथा जिले में बढ़ रहे अपराधों की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। और माननीय योगी जी तथा उनकी सरकार को बदनाम कर रहे हैं।
Comments