यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने गांव की समस्याओं के निस्तारण के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 August, 2020 17:39
- 832

प्रतापगढ़
19. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने गांव की समस्याओं के निस्तारण के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान ।
------------------------------------
आज दिनांक-19.08.2020 को यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी जी के नेतृत्व में जनपद प्रतापगढ़ के सदर तहसील में शहर से संलग्न ग्रामसभा करनपुर करमचंदा के पूरे पितई की समस्याओं जिसमे तालाब की सफाई ,सड़क निर्माण नाली एवं नाला निर्माण आदि को लेकर ग्राम सभावासियों के घर घर जाकर उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए हस्ताक्षर अभियान के तहत सभी से हस्ताक्षर कराया गया सभी ने एक सुर में समर्थन करते हुए कहा कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता है तब तक हम आपके संघर्ष में आपके साथ हैं l श्री त्रिपाठी ने बताया की आज हस्ताक्षर अभियान में लगभग 112 लोगों के घर जाकर उनके हस्ताक्षर कराए गए हस्ताक्षर अभियान में ग्राम वासियों के उत्साह को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विकास कार्यों के प्रति अब आम जनता में काफी जागरूकता उत्पन्न हो गई है सभी लोग पूर्ण सहयोग को तत्पर रहे l हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से मोहम्मद हुजैफा ,विजय शंकर ओझा, हनुमान प्रसाद दुबे ,अभिमन्यु कुमार चतुर्वेदी, श्याम नारायण पांडे, विश्व प्रकाश पांडे एडवोकेट, करुणेश कुमार पांडे, रविशंकर ओझा ,शिरीष मिश्र ,रमा शरण मिश्र, विश्व दीपक श्रीवास्तव ,आशुतोष तिवारी ,अमित मिश्रा ,नीरज अग्रहरि, नूर आलम ,अभिषेक मिश्र ,विनय मिश्र, उत्सव भूषण ,देवमणि पांडे ,सत्यम सिंह ,अमित दुबे ,धर्मेंद्र कुमार तिवारी ,मनीष सिंह ,मनोज कुमार, मनोज रजक ,सीताराम ,राम आसरे ,रामसहाय गौतम, शिवाकांत, शांति देवी ,जहरी ,नाजिम खान ,शेख जुबेर ,आदि ने अपने हस्ताक्षर बनाएं तथा पूरे गांव के लोगों को प्रोत्साहित करते रहे
Comments