हॉट -स्पाट क्षेत्र में उपजिलाधिकारी ने दी राहत, डोर टू डोर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए 04 दुकानदारों को दिया "पास "

हॉट -स्पाट क्षेत्र में उपजिलाधिकारी ने दी राहत, डोर टू डोर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए 04 दुकानदारों को दिया "पास "

प्रतापगढ़

09. 08. 2020

रिपोर्ट -मो. हसनैन हाशमी

हॉट -स्पाट क्षेत्र में उपजिलाधिकारी ने दी राहत,डोर टू डोर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के  लिए 04 दुकानदारों को दिया" पास"

  ---------------------------------

कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने से कोहड़ौर बाजार को कंटोनमेंट जोन घोषित किया गया है।जिससे बाजार वासियों तथा क्षेत्र वासियों को आवश्यक खाद्य सामाग्री के लिए परेशानी बढ़ गई है।इसे देखते हुए उपजिलाधिकारी पट्टी डीपी सिंह ने एक सब्जी तथा 3 केराना दुकानदारों को डोर टू डोर सप्लाई का पास जारी कर दिया है।मंगलवार तक यहां कोरोना के केस लगातार बढ़ने से जिलाधिकारी डाक्टर रूपेश कुमार ने कोहड़ौर को कंटोनमेंट जोन घोषित कर बाजार को बुधवार से 14 दिन के लिए लॉक डाउन करा दिया है।प्रयागराज अयोध्या हाइवे स्थित यह बाजार लगभग डेढ़ किलोमीटर की लंबाई में है।कोहड़ौर इंस्पेक्टर संजय यादव ने जिलाधिकारी की घोषणा के अनुसार लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस बल के साथ तत्पर चल रहे हैं।यहां फल सब्जी सहित सभी प्रकार की दुकानें,मेडिकल स्टोर व क्लीनिक बंद हो जाने से मरीज और जन सामान्य के लोग परेशानी में पड़ गए हैं।जिसको देखते हुए एस. डी एम पट्टी ने दुकानदारों को डोर टू डोर सामग्रियों की सप्लाई के लिये पास जारी किया है।शुक्रवार को 60, शनिवार को 40,रविवार को 22 लोगों की कोरोना जांच हुई। सभी निगेटिव मीले हैं।जिससे क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। कोहड़ौर के पास रामापुर बाजार और 6 किलोमीटर दूर कांधरपुर बाजार है वहां सब्जी व अन्य सामान लेने जाने पर कोहड़ौर के लोगों को सामान देने व दूकानदारी करने पर लोग एतराज करते लगे हैं।कहते हैं यहां न आया करो नहीं तो कोरोना फैला दोगे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *