संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने घर के अन्दर आग लगाकर किया आत्महत्या का असफल प्रयास

संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने घर के अन्दर आग लगाकर किया आत्महत्या का असफल प्रयास
पी पी एन न्यूज
रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह
खागा/ फतेहपुर
गुरुवार दोपहर कोतवाली क्षेत्र के तिलकापुर गाँव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक लगभग 15 वर्षीय युवती ने घर के अन्दर अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा लिया।
स्वजनों ने युवती को इलाज के लिये गम्भीर अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को तिलकापुर गाँव निवासी छोटे लाल की लगभग 15 वर्षीय पुत्री सपना ( दोनों काल्पनिक) ने घर के अन्दर अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगाकर आत्म हत्या करने का असफल प्रयास किया।
घटना के वक्त पीड़िता के स्वजन खेतों में धान की रोपाई करने गए थे।
घर के अन्दर से अचानक उठ रही लपटों व धुंए को देखकर पड़ोसियों ने घटना की सूचना युवती के स्वजनों को दिया। जिस पर युवती के स्वजन भागकर घर पहुँचे। युवती ने घर का दरवाजा अन्दर से बन्द कर रखा था।
पड़ोसियों की मदद से स्वजन दरवाजा तोड़कर जब घर के अंदर दाखिल हुए तो आग का गोला बनी युवती को देखकर स्तब्ध रह गये। स्वजनों ने अपने अथक प्रयासों से किसी तरह आग बुझाई लेकिन तब तक युवती बुरी तरह से झुलस चुकी थी।
युवती को गम्भीर अवस्था मे स्वजनों ने निजी साधन की सहायता से आनन फानन इलाज के लिये हरदो अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायल युवती की चिन्ताजनक हालत को देखकर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिये रिफर कर दिया।
जहां युवती की हालत लगातार चिन्ता जनक बनी हुई थी।
घटना को लेकर कोई वजह स्पष्ट नहीं हो पाई।
हलांकि ग्रामीणों के बीच युवती के अपने गाँव के ही किसी गैर बिरादरी के युवक के साथ प्रेम प्रसंग की चर्चा भी रह रह कर उठती रही।
बकौल ग्रामीण जिससे युवती अक्सर चोरी छिपे मिलने भी जाया करती थी। जिसकी भनक युवती के स्वजनों को बीते तीन दिन पूर्व लगी थी। जिन्होंने युवती की पिटाई कर युवती को उसके तथाकथित प्रेमी से दोबारा ना मिलने की सख्त हिदायत दी थी।
मामले के बावत कोतवाली प्रभारी( कार्यवाहक ) गोविंद सिंह ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है। जाँच के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Comments