युवक पर तेंदुए ने किया हमला, युवक गंभीर रूप से घायल

युवक पर तेंदुए ने किया हमला, युवक गंभीर रूप से घायल

prakash prabhaw news

युवक पर तेंदुए ने किया हमला, युवक गंभीर रूप से घायल

Report- Abu Shahma 

बहराइच, 28.12.2020 

तेंदुए ने 3 लोगों पर किया जानलेवा हमला,,


तेंदुए के हमले से घायल व्यक्ति :-  मुशर्रफ पुत्र इनायत अली 25 वर्ष, विनीत पुत्र श्यामू 13 वर्ष, दिनेश पुत्र बच्चू लाल 27 वर्ष,


सोमवार की सुबह बहराइच बौंडी थाना क्षेत्र के बौंडी कस्बे के घाघरा की कक्षार से अचानक बौंडी गांव में घुसा तेंदुआ तेंदुए ने तीन लोगों पर किया जानलेवा हमला।

कुछ देर बाद तेंदुआ राजकीय हाई स्कूल बौंडी परिसर के पीछे पंकज सिंह के सरसो के खेत मे आ गया। सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल रहा। छात्र-छात्राओं में भी भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राजकीय हाईस्कूल की प्रधानाध्यापिका ललिता कुमारी ने छात्र छात्राओं को घर जाने के लिए अनुमति दे दी।

चंद्रसेन सिंह व अन्य ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद पंकज सिंह के खेत से बाहर निकला तेंदुआ खेत से निकलकर बौंडी बरगद चौराहा  पर स्थित डॉ कश्यप की दुकान के पीछे सरसों के खेत में  तेंदुए ने दस्तक दी मौके पर  बौंडी थानाध्यक्ष मैं फोर्स सहित मौजूद  अचानक सरसों के खेत से बाहर निकला तेंदुआ और  दिनेश आर्य  को अपने पंजों से दबोच कर  लहूलुहान कर दिया तभी  चंद्रसेन सिंह की जवाबी सामने आई और लात घुसा और लाठी से पिटाई कर तेंदुए को भगाया। जब तक वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल कम रहे इसके मद्देनजर थानाध्यक्ष बौंडी प्रेम प्रकाश पांडेय भी दल बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

बहराइच वन विभाग टीम दीपक सिंह डिप्टी रेंजर, अमित वर्मा वन दरोगा, जहीरूद्दीन वन दरोगा, जुबेर खान बीट प्रभारी, अन्य वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *