युवकों को मिला रुपयों से भरा बैग

युवकों को मिला रुपयों से भरा बैग
पी पी एन न्यूज
रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह
खागा/ फतेहपुर
गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के नक्सारा गाँव निवासी दो युवकों को रास्ते मे पड़ा हुआ एक रुपयों से भरा हुआ बैग मिला।
नगदी के बंटवारे को लेकर दोनों आपस मे झगड़ने लगे।
जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी।
सूचना पर पहुँची पुलिस दोनों युवकों को थाने ले गई। और रुपयों से भरे बैग को अपने कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार नक्सारा गाँव निवासी पप्पू सिंह व उसका पड़ोसी साथी शानू सिंह दोनों बाइक से खागा कस्बे आ रहे थे।
इसी दौरान बाइक सवार जैसे ही नक्सारा गाँव किनारे स्थित पुलिया के पास पहुँचे तभी उन्हें रुपयों से भरा एक बैग मिला जिसमें बड़ी रकम भरी हुई थी।
जिसे बाइक सवारों ने उठा लिया।
दोनों उपरोक्त स्थान से थोड़ी दूर जाकर पैसे के बंटवारे को लेकर झगड़ने लगे।
जिन्हें ग्रामीणों ने देख लिया।
जिन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पर पहुँची पुलिस दोनों युवकों को कोतवाली ले आई और उनके पास से रुपयों से भरे बैग को अपने कब्जे में ले लिया।
रुपयों को अपने कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को झगड़ा ना करने की हिदायत के साथ छोड़ दिया।
मामले के बावत कोतवाली प्रभारी आर के सिंह ने बताया कि रुपयों से भरे बैग लगभग पचहत्तर हजार की नगदी को पूरी लिखा पढ़ी के साथ अपनी सुपुर्दगी में लिया गया है।
दोनो युवकों को झगड़ा ना करने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया।
हलांकि पुलिस द्वारा बताई गई बैग में बरामद रकम को लेकर भी आवाम में संसय बना हुआ है।
जिसको लेकर आवाम के बीच पुलिस द्वारा अमानत में खयानत किये जाने की चर्चाएं भी रह रह कर उठती रहीं।
Comments