युवक हुआ टप्पेबाजी का शिकार

युवक हुआ टप्पेबाजी का शिकार

*युवक हुआ टप्पेबाजी का शिकार*

*पी पी एन न्यूज*

खागा/ फतेहपुर 

पुलिसिया निष्क्रियता व बैंक प्रबंधन की लापरवाही की बदौलत किशनपुर बैंक में पैसा निकालने आने वाले उपभोक्ताओं से आये दिन होने वाली टप्पेबाजी व छिनैती की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

किशनपुर थाना क्षेत्र के मददअली पुर गाँव निवासी हीरालाल का पुत्र निरंकार किशनपुर कस्बे स्थित बैंक आफ बड़ौदा की फ्रेंचाइजी में पैसा निकालने आया था।

जहाँ से युवक ने पासबुक के माध्यम से लगभग दस हजार की नगदी निकालकर घर जाते समय फ्रेन्चाइजी से लगभग पचास मीटर दूर स्थित हैण्ड पम्प में पानी पीने लगा। इसी दौरान अज्ञात टप्पेबाज युवक का रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया।

भुक्तभोगी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर टप्पेबाज की पहचान के लिये फ्रेंचाइजी की सी सी टीवी फुटेज खंगालनी चाही।

लेकिन फ्रेन्चाइजी के अन्दर सी सी टी वी फुटेज ना होने की वजह से पुलिस को टप्पेबाज की पहचान के कोई अहम सुराग हाँथ नहीं लग सके।

वहीं फ्रेंचाइजी के अन्दर सी सी टीवी ना लगवाने से फ्रेंचाइजी संचालक की भी सुरक्षा ब्यवस्था के प्रति बेपरवाही साबित हुई है।

मामले के बावत किशनपुर थानाध्यक्ष पंधारी सरोज ने बताया कि भुक्तभोगी की दी हुई तहरीर के आधार पर अज्ञात टप्पेबाज के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत कर टप्पेबाज की तलाश की जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *