युवा अधिवक्ता श्रेय सक्सेना का निधन

prakash prabhaw news
पीलीभीत
रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी
युवा अधिवक्ता श्रेय सक्सेना का निधन
पीलीभीत। जिले के युवा अधिवक्ता श्रेय सक्सेना का आज निधन हो गया वह विगत 15 दिनों से लीवर की समस्या से जूझ रहे थे।
जनपद में सिविल के कार्य मे जानेमाने अधिवक्ता श्रेय सक्सेना का आज 35 वर्ष की उम्र में निधन हो गया वह अपने पीछे 3 वर्षीय पुत्र व 5 वर्षीय पुत्री व पत्नी को छोड़ गये। विगत दिनों उन्हें लीवर में इंफेक्शन होने के कारण दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उन्होंने जिंदगी और मौत से 11 दिन की लड़ाई के बाद आज सुबह तड़के दम तोड़ दिया। युवा अधिवक्ता की इस तरह अचानक मौत से जिले के सभी अधिवक्ता स्तम्भ रह गए हर कोई अधिवक्ता की आँखों मे आंसू नजर आए। जनपद न्यायालय में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर शोक सभा का आयोजन के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
Comments