चार लोगों के खिलाफ फायरिंग व धमकी का मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ
08.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चार लोगों के खिलाफ फायरिंग व धमकी का मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने गालीगलौज, मारपीट, फायरिंग व जानलेवा धमकी की घटना को लेकर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के बासूपुर कटैया गांव निवासी कुलभास्कर सिंह के पुत्र आकाश सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि रंजिश के चलते बीती छह नवंबर की रात आठ बजे गांव के लवकुश सिंह पुत्र नरसिंह बहादुर सिंह, विक्रम सिंह पुत्र शंकर सिंह, प्रीतम सिंह उर्फ मनीष पुत्र महेंद्र बहादुर सिंह व शेखर सिंह पुत्र हरकेश सिंह एक राय होकर लाठी डंडा लेकर उसके दरवाजे पर पहुंचे। आरोपियों ने गाली देते हुए पीड़ित को मारापीटा।शोर शराबा सुनकर गांव के लोगों को आते देख आरोपीगण फायरिंग कर दहशत फैलाते व धमकी देते चले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रविवार की रात लवकुश समेत चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट गाली-गलौज फायरिंग व जानलेवा धमकी का मुकदमा दर्ज किया है।

Comments