संग्रहालय हेतु जनपद की विशिष्टता संबंधी फोटोग्राफ प्रतिकृति तथ्य सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराएं-- अपर जिलाधिकारी

प्रतापगढ
14.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
संग्रहालय हेतु जनपद की विशिषता सम्बंधी फोटोग्राफ, प्रतिकृति, तथ्य/सामग्री निःशुल्क उपलब्ध करायें-अपर जिलाधिकारी
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ल ने बताया है कि लोक सेवा आयोग उ0प्र0 प्रयागराज में एक संग्रहालय की स्थापना की जानी है जिसमें प्रदेश की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, स्वतंत्रता संग्राम, साहित्यकार तथा उत्पाद से सम्बन्धित फोटोग्राफ, प्रतिकृति, तथ्य/सामग्री आदि का प्रदर्शन हेतु संग्रह किया जाना है। उन्होने जनसामान्य से कहा है कि संग्रहालय में प्रदर्शित किये जाने योग्य अपने जनपद की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, स्वतंत्रता संग्राम, साहित्यकार, प्रख्यात शख्सियत तथा विशिष्ट उत्पाद से जुड़े फोटोग्राफ, प्रतिकृति, तथ्य/सामग्री आदि जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ को यथाशीघ्र निःशुल्क उपलब्ध करायें, जिससे लोक सेवा आयोग उ0प्र0 प्रयागराज को भेजा जा सके।
Comments