यूपी विधान परिषद के सभी 13 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित

यूपी विधान परिषद के सभी 13 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित

PPN NEWS

लखनऊ।

यूपी विधान परिषद के सभी 13 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित, 


रिपोर्ट- नवीन वर्मा।


उत्तर प्रदेश विधानसभा परिषद की 13 सीटों पर सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। इस बार विधान परिषद के चुनाव में भाजपा ने 9 सीटों पर और सपा ने 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इसी के साथ साफ हो गया था कि इस सीट पर चुनाव नहीं होगा। आपको बता दें कि 13 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया 2 जून को शुरू हुई थी।


इसी के साथ 9 जून को दाखिले की आखिरी तिथि तक निर्धारित सीटों के लिए 13 नामांकन ही दाखिल हुए थे। 10 जून को जब नामांकन पत्रों की जांच हुई तो सभी नामांकन वैध पाए गए। इसके बाद सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि थी। समय सीमा के बीतने के बाद नियमानुसार चुनाव की स्थिति न बनने पर सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।


आपको बता दें भाजपा की ओर से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जेपीएस राठौड़, दानिश आज़ाद अंसारी, जसवंत सैनी, दयाशंकर मिश्र दयालु ने 9 जून को नामांकन दाखिल किया था।


एक और मंत्री नरेंद्र कश्यप कोरोना संक्रमित होने के चलते खुद नामांकन के लिए नहीं पहुंच पाए थे।


इसके चलते उनके प्रस्तावक ने नामांकन दाखिल किया था। इसके अलावा भाजपा ने अपने दो कर्मठ कार्यकर्ताओं- मुकेश शर्मा और बनवारी लाल दोहरे को प्रत्याशी बनाया था।


वहीं समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, मुकुल यादव, जासमीर अंसारी और शाहनवाज़ खान को प्रत्याशी बनाया था।


प्रत्याशी तय करने को लेकर सपा गठबंधन में खुल कर नाराजगी सामने आयी थी। इसके बाद अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके लिए अपनी करहल सीट छोड़ने वाले सोबरन सिंह यादव के पुत्र मुकुल यादव, जासमीर अंसारी और शाहनवाज़ खान के नाम पर मुहर लगाई थी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *