यमुना एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार डंपर ने डिवाइडर को तोड़ते हुए स्कॉर्पियो कार मारी टक्कर

यमुना एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार डंपर ने डिवाइडर को तोड़ते हुए स्कॉर्पियो कार मारी टक्कर

prakash prabhaw news

ग्रेटर नोएडा

Report - Vikram Pandey

यमुना एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार डंपर ने डिवाइडर को तोड़ते हुए स्कॉर्पियो कार मारी टक्कर, दो महिला एक पुरुष की मौत, दो की हालत गंभीर  


ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेस वे पर रामपुर बांगर पुल के पास तेज रफ्तार डंपर ने अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए रॉन्ग साइड जाकर स्कॉर्पियो कार में जबरदस्त टक्कर मारी, देर रात हुए इस भीषण हादसे में दो महिला एक पुरुष की दर्दनाक हुई मौत। दो लोग गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती। दोनों घायल जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो कार की खिड़की को तोड़कर शवों को बाहर निकाला। स्कॉर्पियो कार सवार आगरा से नोएडा की तरफ आ रहे थे। तेज रफ्तार डंपर आगरा की तरफ जा रहा था।


यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे की तस्वीरे इतनी भयानक और दर्दनाक है किसी को भी विचलित कर सकती है। डीसीपी ज़ोन 3 राजेश कुमार सिंह ने बताया की स्कॉर्पियो कार सवार हो सुभाष, पवन दूबे, रिंकी, अनिता, सुमन शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर से नोएडा आ रहे थे जब उनकी स्कॉर्पियो जेवर थाना क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेस वे पर रामपुर बांगर पुल के पास पहुंची उसी दौरान एक तेज रफ़्तार डंपर जो नोएडा से आगरा जा रहा था अनियंत्रित  होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए रॉन्ग साइड जाकर स्कॉर्पियो कार में जबरदस्त टक्कर मार डि इस हादसे में स्कॉर्पियो कार परखच्चे उड़ गए और पवन दूबे, रिंकी, अनिता की मौके पर मौत हो गई जबकि सुभाष, सुमन गंभीर रूप से घायल हो गए।


सूचना मिलते पुलिस और रेस्कू टीम मौके पर पहुँच गई और घायलो को कैलाश अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दोनों घायल जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। पुलिस ने दुर्घटना के कारणो की जांच शुरू कर दी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *