योगी सरकार में संत हो रहे परेशान
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रायबरेली
रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेयी
योगी सरकार में संत परेशान
उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार होने के बावजूद अब संत समाज भूमाफियाओं से परेशान नजर आ रहा है। एक ऐसा ही मामला रायबरेली से सामने आया है जिस्मानी संत समाज के लोगो ने डीएम व एसपी की चौखट पर पहुँच कर न्याय की गुहार लगाई है और मंदिर परिसर की जमीन को भूमाफियाओं से बचाये जाने की शिकायत की है।
दरअसल रायबरेली जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के भीमगंज मजरे खलीलपुर में मंडर कई जमीन पर अवैध कब्जा कियूए जाने का सन्तो ने आरोप लगाया है। सन्तो का आरोप है कि मंदिर परिसर की जमीन के कागजात होने के बावजूद ग्राम प्रधान व उनके गुर्गे जबरन जमीन पर कब्जा करना चाहते है।
यही नही शिकायत के बाद उल्टे पुलिस हम सन्तो को थाने में बैठा कर दबाव बनाती है। इन्ही सब मांगो को लेकर आज जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार से संत समुदाय के लोगो ने मुकालात की और न्याय की गुहार लगाई है।
Comments