सपा प्रत्याशी गुलशन यादव ने किया नुक्कड़ सभा, मांगा लोगों से सहयोग
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 February, 2022 19:07
- 720

प्रतापगढ
14.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सपा प्रत्याशी गुलशन यादव ने किया नुक्कड सभा, मांगा लोगों से सहयोग
प्रतापगढ जनपद के विधानसभा क्षेत्र कुंडा क्षेत्र प्रत्याशी गुलशन यादव ने कियांवा,गौरा,सिया,वंशियारा,मलाक तिलहाई में नुक्कड़ जनसभा को सम्बोधित किया व डोर टू जनसम्पर्क कर सहयोग एवं आशीर्वाद की अपील किया।सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 30 सालों में क्षेत्र का कोई विकास नहीं हुआ,व्यवसाई भाइयों के लिए न कोई मंडी है,न किसानों के लिए कोल्ड स्टोर,न आरसीसी सड़कें,न हायर एजुकेशन सेंटर,न बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर है।सरकार में रहकर भी यहां के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र का विकास करने बजाय सिर्फ अपना और अपने लोगों का विकास किया।समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर किसानों,व्यवसायियों,युवाओं और उद्यमियों को ध्यान में रखकर क्षेत्र में सभी संसाधनों की व्यवस्था करने का काम करेंगें।समाजवादी पार्टी ने आपके इस बेटे पर भरोसा जताकर आपके बीच भेजा है,आप सभी अपना वोट रूपी आशीर्वाद प्रदान कर सपा प्रमुख माननीय अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूती प्रदान करें।आप सभी देवतुल्य जनता जनार्दन को अपार जनसमर्थन एवं आशीर्वाद देने के लिए सादर आभार।गरीब,किसान,युवा का साथ सबको है परिवर्तन की आस ।
Comments