प्रतापगढ जनपद के ग्रामीणांचलो में सादगी से मनाया गया 72 वां गणतंत्र दिवस

प्रतापगढ जनपद के ग्रामीणांचलो में सादगी से मनाया गया 72 वां गणतंत्र दिवस

प्रतापगढ 

27.01.2021

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 

प्रतापगढ जनपद के ग्रामीणांचलो में  सादगी से मनाया गया 72-वां गणतंत्र दिवस  


प्रतापगढ़ जनपद  के ग्रामीण अँचलों में 72-वां गणतन्त्र दिवस कोविड-19 के दृष्टिगत सादगी के साथ मनाया गया।इस दौरान कार्यक्रमों में सामाजिक दूरी,मॉस्क एवं ज़रूरी एहतियात के साथ विभिन्न विद्यालयों  के संस्था प्रमुख एवं प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य/प्राचार्य के देखरेख में छात्र/छात्राओं के द्वारा देश-भक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया।कुण्डा ,बिहार,मानिकपुर  क्षेत्र के सरकारी,अर्द्ध-सरकारी एवं ग़ैर-सरकारी संस्थानों के संस्था-प्रमुख ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झण्डे को सलामी दी।राष्ट्रीय-पर्व के शुभ-अवसर पर अपने-अपने अंदाज़ में देश की एकता,अखण्डता एवं ख़ुशहाली के लिए संकल्प लिया।

क्षेत्र के शीतला प्रसाद महाविद्यालय बिहार में प्रबन्धक-राकेश कुमार त्रिपाठी,बीएन सिंह स्मारक डिग्री कॉलेज पुवाँसी बिहार में प्रबन्धक-यशवन्त बहादुर सिंह,बीबीएस पब्लिक डिग्री कॉलेज बरना में प्रबन्धक-डॉ.रामभानु सिंह,सुशीला महाविद्यालय पहाड़पुर-बनोही में प्रबन्धक-कृष्णप्रताप सिंह,नन्दन पीजी कॉलेज चतुरगढ़ बिसहिया में संस्थापक-हरिनन्दन श्रीवास्तव,कलावती इण्टर कॉलेज  टिकऊदुबे का पुरवा रैयापुर में प्रधानाचार्य-इन्द्र प्रकाश द्विवेदी,मीरा देवी इण्टर कॉलेज लोदीपुर-देवरपट्टी में प्रधानाचार्य-संजय कुमार त्रिपाठी,पण्डित आदित्य नारायण शुक्ल इण्टर कॉलेज बेंधन-गोपालपुर में प्रधानाचार्य-अरविन्द शुक्ला,आरसीएस इण्टर कॉलेज डंडवा में प्रधानाचार्य-धीरेन्द्र कुमार उर्फ़"गुड्डू"सिंह,प्राथमिक विद्यालय कोटिला-अख़्तियारी में प्रधानाध्यापक-दशाराम यादव,प्राथमिक विद्यालय भदरी में इंचार्ज प्रधानाध्यापक-सुरेन्द्र शुक्ला,महिला स्वावलम्बन प्रशिक्षण संस्थान बसनी का पुरवा रैयापुर में संस्था अध्यक्ष-अजय यादव,कौशिल्या देवी लघु.माध्यमिक विद्यालय चौहान मार्केट बिहार में प्रबन्धक-अनिल सिंह"पप्पू भइया",प्राथमिक विद्यालय रैयापुर में इंचार्ज प्रधानाध्यापक-सुशील कुमार,आज़ाद जूनियर हाई स्कूल रैयापुर में इंचार्ज प्रधानाध्यापक-सुरेश कुमार पटेल,प्राथमिक विद्यालय डुहिया पहाड़पुर बनोही में प्रधानाध्यापक-धर्मेन्द्र यादव,प्राथमिक विद्यालय सरांय-कीरत में प्रधानाध्यापिका-इन्दु सिंह,पंचायत भवन बहादुरपुर में प्रधान-अतहर अली,पंचायत भवन सरांय-कीरत में समाजसेवी-अखिलेश उर्फ़"बच्चा यादव,पंचायत भवन सिलावटपुर में प्रधान-अकमल खान, इण्टर कालेज मानिकपुर में प्रबंधक सतीश कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झण्डे को सलामी दी और चहुँमुखी विकास,ख़ुशहाली एवं समृद्धि के लिए संकल्प लिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *