केन्द्रीय श्रम संगठनों द्वारा स्वतंत्र फेडरेशन के आह्वान पर आयोजित किया गया सत्याग्रह कार्यक्रम ।

केन्द्रीय श्रम संगठनों द्वारा स्वतंत्र फेडरेशन के आह्वान पर आयोजित किया गया सत्याग्रह कार्यक्रम ।

प्रतापगढ़

09. 08.2020

रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी

केन्द्रीय श्रम संगठनों द्वारा स्वतंत्र फेडरेशन के आह्वान पर आयोजित किया गया सत्याग्रह कार्यक्रम ।

------------------------------------

केंद्रीय श्रम संगठनों द्वारा स्वतंत्र फेडरेशन के आह्वान पर अखिल भारतीय सत्याग्रह कार्यक्रम के अंतर्गत पंचमुखी मंदिर बलीपुर प्रतापगढ़ में सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन एवं जिला ट्रेड यूनियन कौंसिल AITUएटक जिला कमेटी प्रतापगढ़ के तत्वाधान में किया गया जिसमे अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी प्रतापगढ़ के पदाधिकारियों की भी सहभागिता रही ,सत्याग्रह के माध्यम से सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र रेलवे बिजली कोयला बैंक बीमा सहित सभी सार्वजनिक उद्यमों के निजीकरण पर रोक लगाने ,निजी करण की प्रक्रिया को वापस लेने , श्रम कानूनों को बहाल करने ,सभी स्कीम वर्कर्स जैसे आंगनबाड़ी आशा आदि को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने, आयकर न देने वाले सभी परिवारों को रुपए 7500 दिए जाने ,आयकर न देने वाले सभी परिवारों को 6 माह तक कोविड-19 के अंतर्गत सहायता के रूप में दिए जाने,सभी को स्वास्थ्य की सुविधा गुणवत्तापूर्ण निशुल्क उपलब्ध कराने ,सभी व्यक्तियों को 10 किलो अनाज मुफ्त 6 माह तक दिए जाने ,मनरेगा में काम को 100 दिन से बढ़ाकर न्यूनतम 200 दिन तक दिए जाने मजदूरी रूपये 600 प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी करने के 15 दिनों के अंदर अनिवार्य रूप से दिए जाने ,जनपदीय श्रम बंधु की बैठक बुलाए जाने ,कोविड-19 के संबंध में श्रम संगठनों के साथ श्रमिक व कर्मचारी समस्याओं पर प्रशासन के साथ हर स्तर पर वार्ता बुलाई जाने, कृषि संबंधी सभी काले कानून जो अध्यादेश के रूप में लागू किए गए हैं वापस लिए जाने, कोरोना से मुकाबला कर रहे अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों जैसे डॉक्टर नर्स स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मी आंगनबाड़ी आशा बैंक कर्मी पुलिस आज को आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाने, उत्तर प्रदेश में स्थाई श्रम समिति का गठन किया जाने आदि की मांग की गई , सत्याग्रह स्थल पर एक सभा का आयोजन हेमंत नंदन ओझा के संयोजन व अध्यक्षता में की गई सभा को मजदूर नेता वी पी त्रिपाठी ,रामबरन सिंह ,जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के मंत्री एनपी मिश्रा,राजमणि पाण्डेय ,किसान सभा के महामंत्री निर्भय प्रताप सिंह ,शिक्षक अनिल सिंह ,आंगनबाड़ी संघ के अध्यक्ष माधुरी सिंह ,सहकारिता के पूर्व अधिकारी आरडी यादव,उ०प० बिजली कर्मचारी संघ के जिला मंत्री रामसूरत ने सम्बोधित किया इस अवसर पर संतराम, मनोज, सुरेश शर्मा, मुन्ना तिवारी, गंगा प्रसाद यादव , अनवर, आदि प्रमुख रूप से इस अवसर पर उपस्थित थे वक्ताओं ने इस अवसर पर कहा कि 9 अगस्त भारत छोड़ो दिवस के रूप में मनाया जाता है आज से भारत बचाओ दिवस के रूप में मनाते हुए सत्याग्रह का आयोजन किया जा रहा है क्योंकि आज देश की मोदी सरकार कोविड-19 की महामारी के चलते आपदा की स्थिति में भी सेनीटइजर और मास्क पर भी भारी जीएसटी ले रही है डीजल व पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं बिना देश की जनता को विश्वास में लिए हुए बिना लोकसभा और राज्यसभा में पास कराए हुए जन विरोधी मजदूर विरोधी और किसान विरोधी छात्र विरोधी अनेक काले कानून अध्यादेश के रूप में देश की जनता पर थोपे जा रहे हैं सरकार इस आपदा को महा अवसर के रूप में लेकर के देश के कुछ गिने-चुने परिवारों को देश की सारी संपत्ति को दे देना चाहती है देश की आम जनता ऐसे समय में जब महामारी और महा संकट का सामना कर रही है तो उसे राहत देने के बजाय उसके अधिकारों को ही समाप्त किया जा रहा है और लगातार सांप्रदायिक जहर घोला जा रहा है और देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को भी नष्ट भ्रष्ट किया जा रहा है सरकार देश के संबंध में वास्तविक सच्चाई को जनता से छुपा रही है यहां तक की चीन जो भारत की जमीन पर घुस आया के संबंध में देश की जनता से झूठ बोला जा रहा है लोग धरना प्रदर्शन और सड़क पर इस महामारी में नहीं आ सकते और आपदा में इस संबंध में रोक भी है इसका सरकार अत्यंत गलत लाभ कमा रही है ऐसे समय में जब बैंकों का निजीकरण हो रहा है बीमा कंपनियों का निजीकरण हो रहा है देश की जनता का धन पूरी तरह से असुरक्षित हो गया है देश में 80 करोड़ से अधिक लोग या तो पूर्ण रूप से बेरोजगार हो गए हैं या आंशिक रूप से बेरोजगार हो गए हैं सरकार की ओर से उनकी मदद के बजाय सार्वजनिक उद्यमों की ही लूट नहीं सैनिटाइजर और मास्क में भी सरकार लूट पर आमादा है वक्ताओं ने इस अवसर पर कहा कि देश की जनता को सरकार के विरुद्ध उसके द्वारा किए जा रहे अलोकतांत्रिक कार्यों के संबंध में एक देशव्यापी महाजनआंदोलन के लिए तैयार होना चाहिए

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *