किसान भाई एकीकृत बागवानी विकास मिशन तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना "पर ड्राप मोर क्राप" का लाभ उठाएं ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 July, 2020 20:53
- 971

प्रतापगढ़
07. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
किसान भाई एकीकृत बागवानी विकास मिशन तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ‘‘पर ड्राप मोर क्राप’’ का उठाये लाभ -------------------
जिला उद्यान अधिकारी ने किसान भाईयों को अवगत कराया है कि उद्यान विभाग द्वारा संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन (जिला औद्यानिक मिशन), प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ‘‘पर ड्राप मोर क्राप’’ (माइक्रोइरीगेशन) का लाभ उठाये। उन्होने बताया है कि उद्यान विभाग में संचालित समस्त योजनाओं में कृषकों को पंजीकरण आनलाइन कराना होगा। कार्यक्रम में लाभ प्राप्त करने हेतु ‘‘प्रथम आवक प्रथम पावक’’ का सिद्धान्त लागू है। कृषकों के अनुदान का भुगतान आनलाइन डीबीटी द्वारा किया जायेगा। शासनादेश के अनुरूप कृषक पंजीकरण के सात दिवस के अन्दर आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक के प्रथम पेज की छायाप्रति, खतौनी एवं एक फोटो जमाकर दें अन्यथा बाद में पंजीकृत कृषक जिसने शासनादेश के अनुरूप आवेदन जमा कर दिया होगा वह आपके पहले कार्यक्रम का पात्र हो जायेगा एवं उसका आवेदन लक्ष्य की उपलब्धता के अनुरूप स्वीकृत कर दिया जायेगा। समस्त कार्यक्रम कृषक को अपने व्यय से स्वयं कराना होगा तथा रसीद/बाउचर प्रस्तुत करने पर सत्यापन में कार्यक्रम मानक के अनुरूप पाये जाने पर योजनान्तर्गत दिशा निर्देश में देय अनुदान की धनराशि का भुगतान आनलाइन डीबीटी से किया जायेगा। कृषक अपने बैंक खाता एवं आई0एम0एस0सी0 कोड जो रजिस्ट्रेशन में फीड हो उसकी स्वतः अच्छे से जांच कर लें। किसान भाई एकीकृत बागवानी विकास मिशन (जिला औद्यानिक मिशन), प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ‘‘पर ड्राप मोर क्राप’’ (माइक्रोइरीगेशन) की अधिक जानकारी हेतु कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
Comments