गरीब व पात्र लोगों को दरकिनार कर अपात्रों को दिया जा रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ है
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 November, 2020 12:04
- 586

प्रतापगढ
20.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गरीब व पात्र लोगों को दरकिनार कर अपात्रों को दिया जा रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ
प्रतापगढ जनपद के बिहार ब्लाक के ग्रामसभा भिटारा के ग्रामप्रधान रामलखन यादव ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय अनुदान राशि व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को मिलने वाले सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को न देकर आपात्रो का चयन कर लाभ पहुचाया जा रहा जिसमे बिहारब्लाक के कुछ कर्मचारी मोटी रकम तनख्वाह के रूप में पाने के बाद भी चन्द रुपये के लालच मे कर रहे है खेल साथ ही ग्रामप्रधान रामलखन यादव पिछले कई वर्षो से जातीय बीडियो का लाभ पाकर बिना कार्य करायें ही मनरेगा योजना के तहत कार्यो मे मोटा कमीशन दे सरकारी पैसे की किया है लूट जहा भारी बारिश मे लोगो को धान की सिंचाई नही करनी पडी वही भिटारा मे बडे पैमाने पर फर्जी ही कागजों पर बहुत हुआ है समतलीकरण का कार्य बडे पैमाने पर कार्यो मे हुआ है धाधली व भष्टाचार जिस कारण ग्रामसभा के लोगो मे प्रधान के प्रति रोष ब्यक्त है जनता जल्द ही ग्रामप्रधान के खिलाफ जिलाधिकारी प्रतापगढ को देगी शिकायती पत्र,जिला प्रसाशन मामले पर संग्यान लेते हुए जांचकर आवश्यक कार्यवाही करे ..jai hind
Comments