जिलाधिकारी ने कोरोना पॉजिटिव 09 स्थलों को किया सील, मजिस्ट्रेट किये तैनात

जिलाधिकारी ने कोरोना पॉजिटिव 09 स्थलों को किया सील, मजिस्ट्रेट किये तैनात

प्रतापगढ़

05. 08. 2020

रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी

जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव 09 स्थलों को किया सील, मजिस्ट्रेट किये तैनात --------------------

नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में संजीवनी पॉलीक्लीनिक सांगीपुर बाजार थाना सांगीपुर, स्टेडियम के पास आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली नगर, एम0डी0पी0जी0 डिग्री कालेज के सामने भंगवा चुंगी थाना कोतवाली नगर, फूलमती नाले के बगल कबीरपुर बिसहिया थाना कुण्डा, वन विभाग कार्यालय के पास कुन्दनपुर रोड पट्टी थाना पट्टी, दुखियापुर सांगापट्टी सिसौरा मोड़ के पास थाना पट्टी, स्टेट बैंक गली के अन्दर लालगंज थाना लालगंज, शुक्लान कानूपुर बिहार थाना जेठवारा तथा रामनगर पूरे ठाकुर राम ढिंगवस थाना लालगंज के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु संजीवनी पॉलीक्लीनिक सांगीपुर बाजार (100 मीटर), स्टेडियम के पास आवास विकास कालोनी (100 मीटर), एम0डी0पी0जी0 डिग्री कालेज के सामने भंगवा चुंगी (100 मीटर), फूलमती नाले के बगल कबीरपुर बिसहिया, वन विभाग कार्यालय के पास कुन्दनपुर रोड पट्टी, दुखियापुर सांगापट्टी सिसौरा मोड़ के पास, स्टेट बैंक गली के अन्दर लालगंज (100 मीटर), शुक्लान कानूपुर बिहार तथा रामनगर पूरे ठाकुर राम ढिंगवस को अग्रिम 14 दिनों तक अस्थाई रूप से सील कर दिया है तथा परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को (अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर) प्रतिबन्धित किया है। जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट के रूप में हॉट स्पाट क्षेत्र संजीवनी पॉलीक्लीनिक सांगीपुर बाजार में इण्टर कालेज सांगीपुर के सहायक अध्यापक प्रेम कुमार वैश्य 9559920527 व अनुराग उपाध्याय 9451825287, स्टेडियम के पास आवास विकास कालोनी में मथुरा प्रसाद इण्टर कालेज के सहायक अध्यापक संदीप कुमार उपाध्याय 9936477848 व गंगाराम वर्मा 9140859002, एम0डी0पी0जी0 डिग्री कालेज के सामने भंगवा चुंगी में राजकीय इण्टर कालेज के सहायक अध्यापक दिवाकर पाण्डेय 6307988791 व सुधीर 9140546208, फूलमती नाले के बगल कबीरपुर बिसहिया में तुलसी इण्टर कालेज बाबूगंज के सहायक अध्यापक सुरेश सिंह राणा 9936665057 व भारत लाल 9198324412, वन विभाग कार्यालय के पास कुन्दनपुर रोड पट्टी में रामराज इण्टर कालेज पट्टी के सहायक अध्यापक राजेश कुमार दूबे 9450258281 व वेद प्रकाश उपाध्याय 9621849470, दुखियापुर सांगापट्टी सिसौरा मोड़ के पास में कालूराम इण्टर कालेज के सहायक अध्यापक शेषमणि दूबे 9918696409 व राकेश कुमार त्रिपाठी 9889041242, स्टेट बैंक गली के अन्दर लालगंज में राम अंजोर मिश्र इण्टर कालेज लालगंज के सहायक अध्यापक रोशन सिंह 9415384738 व संदीप पाण्डेय 9459945801, शुक्लान कानूपुर बिहार में एवीएन इण्टर कालेज जेठवारा के सहायक अध्यापक राजीव सोनकर 8354064075 व अमरजनता इण्टर कालेज के सहायक अध्यापक शिशिर कुमार श्रीवास्तव 7007607498 तथा रामनगर पूरे ठाकुर राम ढिंगवस में जगदीश नारायण इण्टर कालेज ढिंगवस के सहायक अध्यापक केदारनाथ शुक्ल 8004801914 व दिनेश कुमार द्विवेदी 9455808231 को तैनात किया है। प्रतिबन्धित क्षेत्र में आवश्यक सामग्रियों को लेकर आने जाने वाले वाहन प्रतिबन्ध से मुक्त रहेगें किन्तु कोई वाहन प्रतिबन्धित क्षेत्र में अनावश्यक नही रूकेगा। प्रतिबन्धित क्षेत्र में किसी प्रकार की दुकान व बैंक आदि अग्रिम आदेशों तक नही खुलेगें तथा आवश्यक सामग्रियों, दवाइयॉ, दूध, फल, राशन, सब्जी आदि की उपलब्धता डोर टू डोर की जायेगी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि हॉट स्पाट घोषित मोहल्ले/ग्राम में चक्रमणरत रहकर धारा-144 निषेधाज्ञा आदेश एवं एपीडेमिक एक्ट एवं सोशल डिस्टेसिंग के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करायेगें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *