ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से किया गया लाखों का खेल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 September, 2020 18:41
- 582

प्रतापगढ
28.09.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से किया गया लाखों का खेल।
प्रतापगढ़ जनपद के बाबा गंज ब्लाक के ग्राम पंचायत डीह बलई में ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी ने मिलकर लाखों रुपये का किया गबन।ग्रामीणों का बड़ा आरोप , प्रधान लालजी सरोज और ग्राम विकास अधिकारी काशीराम वर्मा ने एक ही सड़क पर कई बार पास कराया पैसा।प्रधान और सेक्रेटरी की मिलीभगत से अपात्रों को दे दिया गया आवास।पात्रता सूची में है किसी का नाम पैसा भेज दिया गया किसी के खाते में।ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान लालजी सरोज तथा ग्राम विकास अधिकारी काशीराम वर्मा की बीडीओ ,डीपीआरओ ,डीएम तक के यहां किया शिकायत।गांव में नहीं करने आया कोई जाँच, नहीं लिया गया कोई ऐक्शन।कागज में जांच का दौड़ रहा है घोड़ा , ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार पर नहीं हो रही है कार्यवायी।ग्रामीणों का बड़ा आरोप, ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम प्रधान ने मिलकर किया बड़ा गबन,बीडीओ बाबागंज तथा डीपीआरओ की मौन स्वीकृति,बड़ा सवाल क्या डीएम रूपेश कुमार मामले का लेंगे संज्ञान ,क्या जांच कराकर दोषी कर्मचारियों ,अधिकारियों को करेंगे दंडित,या ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत में करते रहेंगे मनमानी,उक्त मनमानी से ग्रामीणो में पनप रहा है आक्रोश।
Comments