केन्द्र एवं प्रदेश सरकार किसानों की आय में बढोतरी हेतु निरंतर प्रयत्नशील--जिलाधिकारी

केन्द्र एवं प्रदेश सरकार किसानों की आय में बढोतरी हेतु निरंतर प्रयत्नशील--जिलाधिकारी

प्रतापगढ 



25.12.2020



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



केन्द्र एवं प्रदेश सरकार किसानों की आय में बढ़ोत्तरी हेतु निरन्तर प्रयत्नशील-जिलाधिकारी


 पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती को आज जनपद प्रतापगढ़ में सुशासन दिवस के रूप में समस्त विकास खण्डों, साधन सहकारी समितियों, मण्डी परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समस्त विकास खण्डों में कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा जिसमें किसानों को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में जागरूक किया गया। मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत किसान सम्मान राशि जनपद के 2 लाख 56 हजार 11 कृषकों के खाते में 51 करोड़ 20 लाख 22 हजार रूपये की सातवी किस्त की धनराशि भेजी गयी। किसान सम्मान निधि की धनराशि किसान बन्धुओं के खातें में आने पर कृषक भाईयों ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की और प्रधानमंत्री जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। जनपद के सभी किसान बन्धुओं ने मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा दिये गये उद्बोधन का सजीव प्रसारण एल0ई0डी0 टी0वी0 के माध्यम सुना और देखा। 

 पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती को सकुशल एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने आज पूर्वान्ह से ही निरन्तर भ्रमणशील रहकर ब्लाक सदर, साधन सहकारी समिति सुखपालनगर, साधन सहकारी समिति शीतलमऊ लालगंज में आायेजित कार्यक्रम का अवलोकन किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ब्लाक सदर में विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साधन सहकारी समिति सुखपालनगर में आयोजित किसान मेले में जिलाधिकारी ने एल0ई0डी0 टी0वी0 के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा किये जा रहे उद्बोधन को सुना। इसके उपरान्त जिलाधिकारी साधन सहकारी समिति शीतलमऊ लालगंज पहुॅचे और वहां पर उपस्थित किसान बन्धुओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार किसानों की आय में बढ़ोत्तरी हेतु निरन्तर प्रयत्नशील है, सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है और किसानों के हित के लिये अनेक प्रकार की योजनायें संचालित की जा रही है। इस दौरान जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि धान क्रय केन्द्रों पर धान विक्री के समय यदि किसी प्रकार की परेशानी या समस्या का सामना करना पड़ता है, उक्त समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी के मोबाईल पर सम्पर्क किया जा सकता है। मा0 प्रधानमंत्री जी के द्वारा किये जा रहे उद्बोधान का सजीव प्रसारण जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने देखा।पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती के अवसर पर ब्लाकों में मुख्य अतिथि के रूप में जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *