प्रस्तावित मण्डलीय रबी गोष्ठी की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

प्रस्तावित मण्डलीय रबी गोष्ठी की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

प्रतापगढ


16.10.2020



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



प्रस्तावित मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी की तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न



कृषि उत्पादन आयुक्त, उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में दिनांक 19.10.2020 को प्रस्तावित मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी में कृषि एवं संवर्गीय विभागों द्वारा रबी अभियान में कृषि निवेशों की आपूर्ति एवं अभियान को सफल बनाये जाने के दृष्टिगत शुक्रवार को गाँधी सभागार में मण्डलायुक्त श्री आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, नहर, नलकूप, सहकारिता इत्यादि विभागों की समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने बैठक में उपस्थित मण्डलीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित जनपदों में योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों, समस्याओं को चिन्हित कर अपने सुझाव के साथ-साथ विभागीय योजनाओं के प्रगति की सूचना उपलब्ध करायें। कृषि एवं सहकारिता विभाग को कृषि निवेशों की समय से उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए विक्रय केन्द्रों पर आपूर्ति कराये जाने के निर्देश दिए गए। उर्वरकों के समुचित वितरण व्यवस्था हेतु क्षेत्र विशेष की मांग के अनुसार समिति द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार बिकी केन्द्रों पर समय से आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कृषकों से प्राप्त आधार कार्ड के आधार पर उर्वरक बिकी शत-प्रतिशत पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से कराये जाने के निर्देश दिये। निजी क्षेत्र में कृषि रक्षा रसायनों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए बीज शोधन इत्यादि कार्यक्रमों में कृषकों की मांग के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जो किसान पात्रता की श्रेणी में आते हैं एवं योजना में अभी तक लाभान्वित नहीं हो सके हैं, उन्हें चिन्हित कर किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित किया जाए। फसल बीमा कम्पनी को तहसील, जनपद स्तर पर कार्यालय खोले जाने तथा कार्यालय में तैनात कार्मिकों का नाम, मोबाइल नम्बर व कार्यालय का पता सार्वजनिक किये जाने के निर्देश दिए गए। योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने एवं तहसील स्तरीय एवं जनपद स्तर पर कार्यशाला के आयोजन के साथ-साथ पम्पलेट्स/पोस्टर का वितरण कराने के निर्देश दिए गए। उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र विशेष के आधार पर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की स्थापना हेतु परियोजनाओं को चिन्हित किया जाए। मत्स्य विकास योजना के अन्तर्गत जनपदवार लाभार्थियों एवं परियोजनाओं की पत्रावलियां तैयार कराकर डिस्ट्रिक्ट लेवल कमेटी से अनुमोदन उपरांत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने मण्डलीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद भ्रमण में क्षेत्र विशेष की समस्याओं को चिन्हित करते हुए उनका निराकरण कराया जाए एवं नवोन्मेषी कार्यकलापों को चिन्हित किया जाये। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त, संयुक्त कृषि निदेशक, अपर निदेशक पशुपालन, अधीक्षण अभियंता सिंचाई, सहित सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *