भयहरणनाथ धाम में निरंतर जलाभिषेक हेतु की गयी ताम्र कलश की स्थापना

भयहरणनाथ धाम में निरंतर जलाभिषेक हेतु की गयी ताम्र कलश की स्थापना

प्रतापगढ़

15. 07. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

भयहरणनाथ धाम में निरंतर जलाभिषेक हेतु की गयी ताम्र कलश की स्थापना । -----------------------------------

भयहरणनाथ धाम में निरन्तर जलाभिषेक हेतु ताम्र कलश की स्थापना की गयी है ।सोशल डिस्टनसिंग, मास्क, सेनिटाइजर के साथ हो रहा दर्शन कंट्रोल रूम से पुलिस व कार्यकर्ताओं की उत्तम व्यवस्था के साथ प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरणनाथ धाम में प्रबन्ध समिति व मंदिर व्यवस्था के सहयोग से जन कल्याणार्थ निरन्तर जलाभिषेक जारी के रखने के लिए मुख्य मंदिर में ताम्र कलश की स्थापना की गई है। इस संबंध में गत दिनों एस डी एम की विजिट पर प्रबन्ध समिति व पुजारी ने तय किया था कि निरन्तर जलाभिषेक हेतु ताम्र कलश स्थापित कर जलाभिषेक की व्यवस्था होंगी, उसी का परिपालन करते हुए यह व्यवस्था पुजारियों के नेतृत्व में की गई है। धाम के महासचिव समाज शेखर व मुख्य मंदिर के पुजारी भोला नाथ तिवारी द्वारा ताम्र कलश में समय समय पर जल भरण व स्वच्छ्ता हेतु सहायक पुजारियों, कर्मचारियों की जिम्मेदारी हुई तय। वहीं तय हुआ कि सुबह व शाम सभी मंदिरों में नियमित भव्य श्रृंगार आरती पूजन मुख्य मंदिर सहित सभी मंदिरों में पुजारियों द्वारा पूर्व निर्धारित समय के अनुसार होगी। जिसमें मंदिर के अंदर पुजारियों व कर्मचारियों व व्यवस्था से जुड़े लोग ही सोशल डिस्टनसिंग का ध्यान रखते हुए कार्य संपादित करेंगे। बाहरी व्यक्तियों व जन सामान्य की भीड़ न हो , सावधानी का पालन सभी को करना अनिवार्य है।चौकी इंचार्ज ने लोगों से अपील किया है कि धाम परिसर में अनावश्यक भ्रमण से बचें।भयहरणनाथ नाथ धाम में सावन मास में नियमित रात्रि में गश्त हो रही है, धाम की व्यवस्था से जुड़े लोग आई कार्ड के साथ व्यवस्था में है। ऐसे में यदि रात्रि में कोई भी व्यक्ति धाम परिसर में अनावश्यक मिलता है तब उस पर कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा है कि धाम में जन सामान्य को अनावश्यक विचरण से बचना होगा। चौकी इंचार्ज कटरा गुलाब सिंह राज्याभिषेक मिश्र ने कहा कि धाम में प्रबन्ध समिति व मंदिर व्यवस्था की ओर से सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए सामान्य दर्शन की व्यवस्था की गई है। जिसमे मास्क लगाकर ही धाम परिसर में प्रवेश करना है और सेनीटाईज होकर ही मंदिर परिसर में प्रवेश करना है। एक समय मे एक मंदिर परिसर में 5 से अधिक व्यक्ति नही होंगे। प्रबन्ध समिति व पुलिस व्यवस्था अवश्य व्यवस्था कर रही है ऐसे में सभी को जागरूक होकर नियमानुसार व्यवस्था में सहयोग करना है। उन्हीने कहा कि मुख्य मंदिर में पुजारी जी द्वारा जन कल्याण हेतु ताम्र कलश को स्थापित कर सभी की ओर से निरन्तर जलाभिषेक हो रहा है। उन्होंने सभी से अधिक मूमेंट न करने की अपील करते हुए कहा कि सभी अपने तथा अपने आस पास के जन जीवन को सुरक्षित रखने में अपना योगदान देकर अपनी भूमिका निभाएं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *