पत्नी के साथ रक्षा सूत्र बांधने ससुराल गया युवक नहीं आया घर वापस -भाई ने दिया तहरीर

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
प्रतापगढ़
06. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
पत्नी के साथ रक्षा सूत्र बांधने ससुराल गया युवक नहीं आया घर वापस-भाई ने दिया तहरीर ।
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी थानाक्षेत्र के सराय मधई गांव का युवक अपनी पत्नी के साथ रक्षा सूत्र बांधने अपनी ससुराल गया था।और युवक का अब तक पता नहीं चला।युवक के भाई ने युवक की पत्नी व ससुराली जनों पर भाई को गायब करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी l
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सराय मधई गांव निवासी रमेश कुमार गुप्ता ने तहरीर देकर आरोपित किया है उसका भाई अजीत कुमार गुप्ता अपनी पत्नी पिंकी के साथ अमर गढ थाना आसपुर देवसरा मे रक्षाबंधन के दिन ससुराल में रक्षा सूत्र बांधने गया था लेकिन आज तक घर वापस नहीं आया फोन लगाने पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। उन्होंने पत्नी व ससुराली जनों पर भाई को गायब करने की आशंका व्यक्त करते हुए तहरीर दी है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Comments