हॉट -स्पाट क्षेत्रों में पुनः कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने पर जिलाधिकारी ने 09 स्थलों पर 14दिनों तक लॉक डाउन बढाया ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 August, 2020 20:33
- 703

प्रतापगढ़
05. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
हॉट स्पाट क्षेत्रों में पुनः कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने पर जिलाधिकारी ने 09 स्थलों पर 14 दिनों तक लॉकडाउन बढ़ाया
-------------------
नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के दृष्टिगत 97, जे0एन0 शुक्ला रोड पल्टन बाजार (200 मीटर) दिनांक 29 जुलाई, चुनाव कार्यालय मुर्गीफार्म मीरा भवन (200 मीटर) दिनांक 01 अगस्त, थाना बैरक सांगीपुर (200 मीटर) दिनांक 31 जुलाई, सई काम्पलेक्स पुलिस लाइन (200 मीटर) दिनांक 31 जुलाई, तुलसीराम का पुरवा कुण्डा (200 मीटर) दिनांक 01 अगस्त, कोहड़ौर बाजार (200 मीटर) दिनांक 01 अगस्त, पल्टन बाजार सुमित्रापुरी के पास (200 मीटर) दिनांक 29 जुलाई, कोतवाली बैरक लालगंज (200 मीटर) दिनांक 31 जुलाई तथा शुकुलपुर दिलेरगंज कुण्डा दिनांक 01 अगस्त को कन्टेनमेन्ट कार्य हेतु जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार द्वारा लॉकडाउन घोषित किया गया था। इन सभी हॉट स्पाट क्षेत्रों में पुनः कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने पर जिलाधिकारी ने दिनांक 03 अगस्त से अग्रिम 14 दिनों तक कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया है। -
Comments