दुकान बंद कर घर के लिए निकले साईकिल मिस्त्री का दूसरे दिन मिला शव --हत्या कर चकमार्ग पर फेंका हत्यारों ने शव।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 August, 2020 18:05
- 885

प्रतापगढ़
06. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
दुकान बंद कर घर के लिए निकले साईकिल मिस्त्री का दूसरे दिन मिला शव--हत्या कर चकमार्ग पर फेंका हत्यारों ने शव।
-------------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थानाक्षेत्र के बख्तावर का पुरवा मजरे बुलाकी पुर निवासी ओमप्रकाश पाल(30वर्ष )पुत्र राम कुमार पाल उर्फ छोटे लाल कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के शहाब पुर चढ़इया पर एक छोटी सी साईकिल पंचर आदि बनाने की दुकान खोल रखा था ।जो बुधवार को सुबह साईकिल से अपनी दुकान पर गया और शाम लगभग 5 बजे दुकान बंद कर अपने घर वापस आने लिए निकला परन्तु वह अपने घर नहीं पहुंचा।जिसका शव गुरुवार को ग्राम पंचायत मऊदारा के मुराइन का पुरवा गांव के पास चकमार्ग पर पड़ा हुआ ग्रामीणों ने देखा ।जिसकी सूचना मानिकपुर पुलिस को दी गयी ।मानिकपुर पुलिस मौका-ए-वारदात पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।और मामले का पर्दाफाश करने के लिए मुखबिरों का जाल बिछा दिया है।शव के पास ही मृतक की साईकिल भी खडी़ थी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या कहीं और करके हत्यारे शव को वहां। फेंक दिया था ।क्योंकि जिस तरह शव कीचड़ से लथपथ था और घटना स्थल पर कोई ऐसा निशान नहीं था जिससे लगे कि वहां हत्या की गयी है।मृतक के सिर के पिछले भाग में चोट का निशान था और मृतक के कान और नाक से खून का रिसाव हो रहा था।देखना है कि पुलिस मामले का पर्दाफाश करने में कहां तक सफल होती है।और असली मुलजिमों को कहां तक सजा दिलाने में कामयाब होती है।
Comments