डीएपी के 1055 मीट्रिक टन गबन के गबन पर पीसीएफ के भण्डार नायक सन्तोष कुमार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज
प्रतापगढ
15.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
डी0ए0पी0 के 1055 मैट्रिक टन के गबन पर पीसीएफ के भण्डार नायक सन्तोष कुमार के विरूद्ध प्राथमिक दर्ज,
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता अरविन्द प्रकाश ने बताया कि रवी अभियान वर्ष 2021-22 में पी0सी0एफ0 प्रतापगढ़ गोदाम में भण्डारित प्रीपोजिशनिंग डी0ए0पी0 मात्रा 3500 मैट्रिक टन में से जिलाधिकारी के स्तर से सहकारी समितियों/संस्थाओं में प्रेषण हेतु आवंटन किया गया था जिसमें से दिनांक 08.11.2021 तक कुल 2455 मैट्रिक टन डीएपी का प्रेषण पीसीएफ द्वारा किया गया परन्तु दिनांक 09.11.2021 एवं दिनांक 11.11.2021 को कुल 78 समितियों को 1038.50 मैट्रिक टन डीएपी प्रेषण का डीडी नम्ब्र एकनालेज हेतु समिति सचिवों को पीसीएफ प्रतापगढ़ द्वारा भेजा गया परन्तु डीएपी उर्वरक समितियों पर नहीं पहुॅची। प्रकरण संज्ञान में आने पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा दिनांक 13 नवम्बर को विभागीय सहायक विकास अधिकारी (सह0) एवं अपर जिला सहकारी अधिकारियों द्वारा परीक्षण कराया गया जिसमें उक्त मात्रा 1038.50 मैट्रिक टन डीएपी उर्वरक समितियों पर न पहुॅचने की पुष्टि हुई। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा इसकी सूचना तत्काल जिलाधिकारी एवं विभागीय उच्चाधिकारियों को दी गयी। जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रबन्धक पीसीएफ से पूछतांछ करने पर जिला प्रबन्धक पीसीएफ धनंजय तिवारी ने बताया कि पीसीएफ के समस्त गोदामों का प्रभार सन्तोष कुमार भण्डार नायक पीसीएफ के चार्ज में है। इन गोदामों में भण्डारित उर्वरकों का प्रेषण भण्डार नायक द्वारा कराया जाता है। भण्डार नायक सन्तोष कुमार द्वारा कूटरचित दस्तावेजों एवं फर्जी दैनिक प्रेषण व गोदाम रिपोर्ट द्वारा फर्जी डीडी नम्बर जनरेट कर एकनालेजमेन्ट हेतु समितियों को प्रेषित किया गया जिसका मिलान पीसीएफ के अभिलेखों से करने पर 1055 मैट्रिक टन डीएपी उर्वरक का फर्जी प्रेषण दिखाकर सन्तोष कुमार भण्डार नायक द्वारा अपहरण/गबन कर लिया गया और भण्डार नायक मोबाइल स्वीच आफ कर फरार है जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला प्रबन्धक पीसीएफ प्रतापगढ़ द्वारा दिनांक 14 नवम्बर को सन्तोष कुमार भण्डार नायक के विरूद्ध 1055 मैट्रिक टन डीएपी के गबन/अपहरण की प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना कोतवाली नगर में सुसंगत धाराओं में पंजीकृत कराया गया है।
उन्होने बताया है कि 1038.50 मैट्रिक टन उर्वरक डीएपी सहकारी समितियों पर न पहुॅचने के कारण समितियों पर डीएपी स्टाक न्यून हो गया जिसके दृष्टिगत मुख्यालय द्वारा जनपद को 3712 मैट्रिक टन इफको डीएपी की रैक आवंटित की गयी है जो दिनांक 18/19 नवम्बर तक जनपद को प्राप्त हो जायेगी जिससे जनपद की सहकारी समितियों/संस्थाओं पर डीएपी समुचित मात्रा में उपलब्ध हो जायेगी।

Comments