प्रतापगढ़ में जिलाधिकारी के आदेश को भी नहीं मानते ग्राम प्रधान -आदेश के बावजूद खराब पडे़ हैंडपंपों की नहीं करायी गयी मरम्मत

प्रतापगढ़ में जिलाधिकारी के आदेश को भी नहीं मानते ग्राम प्रधान -आदेश के बावजूद खराब पडे़ हैंडपंपों की नहीं करायी गयी मरम्मत

प्रतापगढ़

12. 07. 2020

रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी

प्रतापगढ़ में जिलाधिकारी के आदेश को भी नहीं मानते ग्राम प्रधान- आदेश के बावजूद खराब पडे़ हैंडपंपों की नहीं करायी गयी मरम्मत । 

जहाँ जिलाधिकारी डॉ रूपेश कुमार द्वारा विगत दिनों पेयजल की समस्या को दूर करने के लिये गाँवों में लगे इंडिया मार्का -2 हैंडपंपों को अविलंब दुरुस्त कराने का आदेश निर्गत किया गया था वहीं अभी तक उक्त आदेश केवल फाइलों तक ही सिमट कर रह गया है।

गाँवों में लगे हैंडपंपों की मरम्मत का कार्य आज तक नहीं कराया जा सका है भले ही कागजों में हैंडपंपों की मरम्मत करा दिया गया हो और ग्राम पंचायत के खातों से धनराशि का आहरण कर लिया गया हो।प्रतापगढ़ जनपद के लगभग सभी विकास खंडों में यही स्थिति दिखाई दे रही है।

गाँवों लगे हैंडपंप वर्षों से खराब पडे़ हैं जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार ग्राम प्रधानों से की गयी परन्तु हैंडपंप आज भी अपने भाग्य पर आंसू बहाते हुए मरम्मत की बाट जोह रहे हैं।और ग्रामीण बूँद बूँद पानी के लिये भटक रहे हैं।विकास क्षेत्र कुण्डा के ग्राम पंचायत कुशाहिल डीह में ही लगभग आधा दर्जन से अधिक हैंडपंप वर्षों से मरम्मत की बाट जोह रहे हैं ।

जिसकी शिकायत भी दर्जनों बार ग्राम प्रधान से की गयी परन्तु आजतक खराब पडे़ हैंडपंपों को ठीक नहीं कराया जा सका है जिससे ग्रामीणों के समक्ष पेयजल की विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है।जबकि शासन द्वारा प्रति वर्ष लाखों रूपये हैंडपंपों की मरम्मत व रिबोर के लिए ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराया जाता है लेकिन हैंडपंपों की मरम्मत बगैर कराए ही उक्त धन बंदरबांट की भेंट चढ़ जाता है।

यही स्थिति गाँवों में बिजली के बल्बों की भी है।ग्राम पंचायतों द्वारा एक बार गाँवों में बिजली के खंभों में बल्बों को लगा दिया गया उसके बाद बल्बों के फ्यूज होने तथा खराब हो जाने पर बल्बों को बदला नहीं गया और ग्रामीण बरसात के मौसम में अंधैरे में ही अपना जीवन बिता रहे हैं।

भले सरकार द्वारा भारी धन ग्राम पंचायतों को बिजली व्यवस्था के लिए उपलब्ध कराया जा रहा हो।ग्रामीणों ने शासन -प्रशासन से मांग किया है कि गाँवों में लगे इंडिया मार्का -2 हैंडपंपों को अविलंब दुरुस्त कराया जाए जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके।

साथ ही गाँवों में बिजली के खंभों में खराब पडे़ बिजली के बल्बों को बदला जाए जिससे लोगों को बरसात के मौसम में होने वाली परेशानी से निजात मिल सके।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *