निरीक्षण में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं उपायुक्त उद्योग के अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने विभागीय कार्यवाही करने के दिये निर्देश ।

निरीक्षण में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं उपायुक्त उद्योग के अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने विभागीय कार्यवाही करने के दिये निर्देश ।

प्रतापगढ़

12. 08. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

निरीक्षण में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं उपायुक्त उद्योग के अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने विभागीय कार्यवाही करने के दिये निर्देश

----------------

जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज सीएमओ कार्यालय में बने एकीकृत कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रवेश द्वार पर एकीकृत कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के लगे छोटे बैनर को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि प्रवेश द्वारा पर बड़ा बैनर लगाया जाये जिससे लोगों को कन्ट्रोल सेन्टर के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। एकीकृत कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में शिफ्टवार ड्यिटी लगायी गयी है जिसमें निरीक्षण के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं उपायुक्त उद्योग बगैर किसी अवकाश के अनुपस्थित पाये गये जिस पर जिलाधिकारी ने इन दोनो अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु पत्र भेजने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि एकीकृत कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर पर जो भी कॉल आ रही है उसका रजिस्टर में अंकन किया जायेगा तथा खांसी, जुखाम, बुखार की सूचना प्राप्त होने पर पर सम्बन्धित सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक को सूचना दी जाये जिससे डाक्टर या पैरामेडिकल स्टाफ उस व्यक्ति के घर पर पहुॅचकर जांच कर सके। जिलाधिकारी ने कहा कि कन्ट्रोल सेन्टर पर जो भी अधिकारी/कर्मचारी काल अटेन्ड कर रहा हो वह पूछे गये प्रश्नों का सन्तोषजनक उत्तर दें और रजिस्टर में पूछे गये प्रश्नों का उल्लेख करें और उस पर क्या कार्यवाही की गयी उसको रजिस्टर में अंकन भी किया जाये। यदि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बरती जायेगी तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *