बहनोई ने साले पर झोंका फायर, हालत गंभीर

बहनोई ने साले पर झोंका फायर, हालत गंभीर

प्रतापगढ 



04.12.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



बहनोई ने साले पर झोंका फायर, हालत गंभीर 


 प्रतापगढ जनपद में आज दिनांक 04.12.2020 को समय प्रातः लगभग 07ः20 बजे थाना रानीगंज के गाजी के बाग के पास फायरिंग की सूचना पुलिस को  प्राप्त हुई। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर जांच की गई तो परिजनों द्वारा बताया गया कि अमर सिंह यादव पुत्र अमरनाथ यादव नि0 रामापुर गौरा थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ को उसके बहनोई बृजेश यादव पुत्र समरजीत यादव नि0 शोभीपुर हैंसी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़, बृजेश यादव का भाई संतोष व धीरज यादव पुत्र समरजीत नि0 गदियानी सरैया थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज द्वारा गोली मार दी गई, गोली घायल के बांह में लगी है। अभियुक्त बृजेश घायल का बहनोई है व घरेलू विवाद का होना प्रकाश में आया है। घायल अमर सिंह यादव को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां से बेहतर चिकित्सा के लिये एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। मुख्य अभियुक्त बृजेश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम दबिश में रवाना है, मामले की जांच व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *