सम्पत्ति विवाद में सगे भाई ने की थी हत्या, अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 January, 2021 18:26
- 443

प्रतापगढ
01.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सम्पत्ति विवाद में सगे भाई ने की थी हत्या, अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 28.12.2020 को थानाक्षेत्र सांगीपुर के ग्राम सरूआ के एक कुएं में शेष नरायण यादव पुत्र स्व0 रामकुमार यादव उम्र करीब 35 वर्ष नि0 कालिकन का पुरवा, सरूआ थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ का शव पाया गया था। इस सम्बन्ध में थाना सांगीपुर पर मु0अ0सं0 255/20 धारा 302, 201 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया।उक्त अभियोग में विवेचना/कार्यवाही के दौरान मिले साक्ष्यों/तथ्यों के आधार पर मृतक के भाई राजकरन यादव उर्फ झल्लर का नाम प्रकाश में आया। प्रकाश में आये अभियुक्त राजकरन यादव उर्फ झल्लर को आज दिनांक 01.01.2021 को थाना सांगीपुर से प्रभारी निरीक्षक श्री सतीश कुमार मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र के कल्यानपुर कला मोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त राजकरन उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि शेष नरायण यादव (मृतक) मेरा सगा भाई था, जिससे मेरा जमीनी विवाद चल रहा था। इस सम्बन्ध में उसने मेरे विरूद्ध सिविल न्यायालय में मुकदमा दायर किया था तथा आये दिन इस विवाद को लेकर उसके द्वारा मुझसे व मेरे परिवार से कहा-सुनी की जाती थी। इन सब से तंग आकर मैने डण्डे से मारकर उसकी हत्या करके शव को बोरे में भरकर गांव के कुएं में फेंक दिया था। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डण्डा बरामद कर लिया गया है।
Comments